घर के बाहर पेट्रोल बम फेंका, दिन दहाड़े गली में पिस्टल लहराता रहा बदमाश; दशहत में परिवार घर में दुबका

PALI SIROHI ONLINE

उदयपुर-3 दिन पुराने विवाद को लेकर बदमाशों ने रंजिश के चलते एक घर पर पेट्रोल बम फेंक दिया। बदमाश यही नहीं रुका, जेब से पिस्टल निकाली और गली में खड़े होकर लहराता रहा और पीड़ित पक्ष को घर के बाहर खड़ा होकर ललकारता रहा। घटना उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के खांजीपीर की सोमवार दोपहर ढाई बजे की है। परिवार सहमा हुआ घर में ही बैठा रहा और उनके जाने के बाद थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।

3 दिन पहले हुए झगड़े का बदला लेने पहुंचा था

खांजीपीर निवासी फिरोजा कोसर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार 18 नवंबर को पड़ोस में रहने वाले इमरान और आरोपी अली के बीच झगड़ा हुआ था। हमने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया। इसके बाद सोमवार दोपहर 2.30 बजे अली घर के बाहर आया और उसने पेट्रोल बम फेंका। घर की चौखट पर आग लग गई और स्कूटी भी जल गई। हम लोग अचानक हुए इस हमले से डर गए और सहम गए। उसके बाद अली ने रिवाल्वर निकाल कर घर के बाहर हवा में फायर किया और गाली गलौज कर हमें मारने की धमकी दी।

इधर, सूरजपोल थानाधिकारी दलपत सिंह राठौर ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। दोनों आरोपियों की तलाश जारी है, CCTV फुटेज भी चेक किए हैं। आरोपी का नाम अली है जिसने अपने एक साथी के साथ इस घटना को अंजाम दिया। प्राथमिक जांच में इस घटना के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है।

बम फेंका तो घर की चौखट पर धमाका हुआ, स्कूटी भी जली

18 सेकेंड के इस वीडियो में 2 युवक बाइक पर बैठ कर एक घर के बाहर से गुजरते हैं। अचानक एक युवक बाइक से बैठे-बैठे पेट्रोल बम को घर की तरफ फेंकता है। धमाके के साथ घर की चौखट पर आग लग जाती है। सामने ही खड़ी स्कूटी भी जलने लगती है। इसके बाद बदमाश बाइक से उतर कर खड़ा हो जाता है।

वहीं दूसरा साथी बाइक को यूटर्न लेता है। बाइक से उतरा बदमाश पिस्टल निकाल कर उसे लोड करता है और पीड़ित पक्ष को बाहर निकलने के लिए ललकारता हुआ नजर आ रहा है। युवक पिस्टल लहराता है और बाइक पर बैठकर रवाना हो जाता है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA