
PALI SIROHI ONLINE
जगदिश सिंह गहलोत/पिन्टू अग्रवाल
बाली। बाली उपखंड के चामुंडेरी ग्राम में भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह राणावत के चुनावी कार्यालय का उद्वघाटन आज वेलार रोड पर पूर्व सरपंच डॉ महावीर सिंह राणावत ने फीता काटकर किया उद्वघाटन के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवा मौजूद रहे वही उद्वघाटन कार्यक्रम के बाद सभी अतिथियों का माला साफा पहनकर स्वागत किया गया बीजेपी के चुनावी कार्यालय के उद्वघाटन समारोह में डॉक्टर महावीर सिंह राणावत ने स्थानीय वह बाहरी उम्मीदवार को लेकर बात करते हुए बताया कि स्थानीय जनता पूर्व में भी लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताकर भेज चुकी है सभी जनता जानती है की छोटा-मोटा कार्य होने के चलते बीजापुर जाना उचित रहेगा या जोधपुर वही बहुत कुछ कहा भाजपा नेता डॉ महावीर सिंह राणावत ने जो खबर में लगे वीडियो में आपको स्पष्ट सुनने को मिल सकता है
वही चामुंडेरी पूर्व उपसरपंच व भाजपा नेता मोहन सिंह मेफावत ने कहा कि कुछ लोग भाजपा को सामन्तशाही पार्टी का रूप देते हैं उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ जानती है की बाली में सामन्तशाही कब-कब हावी हुई या झगड़ा तंटे पैदा हुए मात्र मुद्दे विहीन हो चूका विपक्ष। मेफावत ने कहा की बाली विधानसभा क्षेत्र शांत पीडिय क्षेत्र रहा है वह हमेशा ही 36 कॉम के साथ भाईचारे के साथ सामंजस्य से हर पड़ोसी गली मोहल्ले वाले सुख-दुख में बगैर जाति भेदभाव के सामंजस्य से रहते हैं वह सुख दुख में एक जुट होकर एक दूसरे की मदद करते हैं वही सामंजस्य की बात करने वाले को बताता हूं कि बेड़ा के कपूराराम मेघवाल, बाली के प्रधान बीजेपी ने बनाया बीजेपी का कार्यकर्ता सरपंच जवाहरलाल राम मीणा व लालपुरा सरपंच प्रतिनिधि कपूरा राम मीणा की मां सरपंच है वही चिमनपुरा के दिनेश मीणा को पंचायत समिति से चुनाव लड़वाया वही देवासी समाज को भी प्रधान सहित विभिन्न पदों पर बीजेपी ने शोभामान किया वहीं जनवा चौधरी सीरवी समाज के जनप्रतिनिधियों को भी उप जिला प्रमुख से लेकर प्रधान नगर पालिका चैयरमेन तक भाजपा ने मौका दिया वही इस समाज के विभिन्न युवा भाजपा की विचारधारा से जुड़कर विभिन्न गांव में सरपंच बनकर क्षेत्र का चाैहुमुखी विकास कर रहे हैं बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत किसी एक जाति वर्ग से चुनाव नहीं जीते वह 36 कॉम के लोगों के प्यार आशीर्वाद से छट्टी बार पार्टी ने प्रत्याशी बनाया
वही पिछले 25 साल से कांग्रेस के लिए की जान से कार्य करने वाले बाली विधानसभा क्षेत्र के ओम सिंह टाइगर जो परिचय का मोहताज नही वह भी आज कार्यालय उद्वघाटन में मौजूद रहकर कांग्रेस की विचारधाराओं से दूर हटकर बाली में भाजपा प्रत्याशी का समर्थन क्यों कर रहे हैं वह वीडियो में आप पूरा उनकी मुख्य वाणी से सुनेंगे तो हाथ-पर्थ रह जाओगे ओम सिंह टाइगर ने कोरोना काल में हुई आपबीती समस्याओं का वर्णन पूरे तरीके से साफ स्पष्ट रूप से बताया उनके शब्दों की मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने तालियां बजा कर सराहना भी की



VIDEO
इस दौरान इस दौरान पूर्व सरपंच डॉ महावीर सिंह राणावत,मोहन सिंह मेफावत, ओम सिंह टाइगर,दिनेश मीणा चिमनपुरा परबत सिंह पवार, फूल सिंह मेफावत मांगीलाल रावल,कालुसिंह पंवार, करण सिंह मेफावत पूर्व वार्ड ,जितेंद्र सिंह पवार,दिनेश मीणा ,गोपाल भाई अग्रवाल,नारायण लाल कुमावत,जब्बर सिंह वाघेला,किशन सिंह,मोहन लाल मेघवाल,गुलाब सिंह परमार,कैलाश कुमावत वार्ड पंच, सरपंच नारायणी देवी मेघवाल , शिक्षा विद समाज सेवी गजाराम सूरी, जब्बर सिंह मेफावत नारायण सिंह पंवार,अजयपाल सिंह नाना , रूप सिंह,आनंद सिंह ,जितेंद्र कुमावत,अमर सिंह, जबर सिंह पंवार, रणजीत सिंह पंवार वक्ताराम मेघवाल आदि बड़ी सख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA