
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल/जगदीश सिंह गहलोत
बाली। बाली विधानसभा क्षेत्र में आजाद समाज पार्टी कासीराम और RLP के सयुक्त प्रत्यासी शेलेश मोसलपुरिया विधानसभा चुनावो के मध्यनजर जगह जगह चुनावी कार्यक्रमो का आयोजन कर रहे।
व्ही आजाद समाज पार्टी कासीराम और RLP के सयुक्त प्रत्यासी शेलेश मोसलपुरिया के समर्थन में आजाद समाज पार्टी कासीराम के राष्टीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद 23 नवम्बर 2023 को बाली के गंणगोर मैदान में एक विशाल चुनावी जनसभा को सबोधित करेगे। इस दौरान RLP के राष्टीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल के भी मोजूद रहने की सभावना है। यह जानकारी आजाद समाज पार्टी कासीराम के जिला अध्यक्ष सेतान मल मेघवाल आमलिया ने दी। सेतान मल आमलिया ने बताया की बाली में आयोजित विशाल चुनावी सभा में करीबन 15 से 20 हजार समर्थक पहुच कर सदैव विभिन्न समाजो को वोट बैंक समज राजनीती करने वालो के चेहरों पर पसीना लाएगी और समाज संगठन के युवा अपने एकता के दम पर अपने एक एक वोट की ताकत से एकता का परिचय देगे।
गत विधान सभा चुनावो में भी आजाद समाज पार्टी कासीराम और RLP के सयुक्त प्रत्यासी शेलेश मोसलपुरिया ने चुनाव लड़ा था पर इस बार भीम आर्मी भीम सेना के समर्थको में एकता का बिगुल नजर आ रहा जितेंद्र पाल हत्याकांड के बाद भीम सेना संगठन एकजुट सगठित नजर आ रहा है। और इस चुनावो में मतदान कर भीम सेना /आर्मी अपनी एकता का संदेश विभिन्न प्रमुख पार्टियो को देना चाहयेगी।
आजाद समाज पार्टी कासीराम और RLP के सयुक्त प्रत्यासी शेलेश मोसलपुरिया के समर्थन में बाली में आयोजित होने वाली विशाल चुनावी रैली की तैयारियों को लेकर भीम सेना के युवा प्रत्येक ग्राम में अपने अपने स्तर पर संगठन की बेठके लेकर तैयारियों और कार्यक्रम को भव्य बनाने में लगे हुए है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA