
PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत
बाड़मेर-रावणा राजपूत समाज दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम सोमवार को रावणा राजपूत बालिका छात्रावास एवं शिक्षण संस्थान दोहट सोनोणियों की ढाणी गादान बाड़मेर में संत संतोष भारती महाराज व बाल ब्रह्मचारी सुंदरगिरी महाराज रतनपुरा धोरा के आशीर्वाद से आयोजित हुआ।
जिला संयोजक भूरसिंह दोहट सोनोणी ने बताया कि संत महात्माओं को शॉल स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। बालिका छात्रावास निर्माण कार्य के बारे में चर्चा की। समाज बंधुओं की ओर से कमरे की घोषणा की गई जिसमें एक कमरा पृथ्वीसिंह भायल, ओम सिंह दोहट खुशालानी, भोजराज सिंह दोहट ओर विक्रम सिंह पलाड़ा, उप सरपंच भवानी सिंह भाटी, रावणा राजपूत समाज जैसिंधर की ओर से बनाने की घोषणा की गई।
इस अवसर बालिका छात्रावास में पूर्व घोषणा राशि एक लाख रुपए का चैक पूर्व पार्षद बादल सिंह दईया ने भेंट किया। इस मौके पर निम्बसिंह पवार, मोती सिंह चौहान, नारायण सिंह गोगादेव ने संबोधित किया। मंच संचालन संतोषसिंह धांधल जसोल ने किया। इस अवसर पर उदय सिंह दोहट, नेमसिंह दोहट, द्वारका सिंह दोहट, महादेव सिंह परिहार, होथीसिंह चौहान, बाबूसिंह भाटी, किशोर सिंह भाटी, स्वरूपसिंह चौहान, चुतरसिंह दोहट, भाखरसिंह, सवाई सिंह, मूलसिंह, बालिका छात्रावास अध्यक्ष शर्मिला चौहान, महिला जिलाध्यक्ष अनिता चौहान, अर्जुन सिंह भाटी, महिला जिला संयोजक दरिया कंवर, महिला जिला सह संयोजक सरुप कंवर राठौड़, मधु परिहार, धनसिंह खींची आदि मौजूद रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA