जीप की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत: रिश्तेदार की शादी में शामिल होकर लौट रहे थे

PALI SIROHI ONLINE

टोंक-उनियारा थाना क्षेत्र में नैनवां रोड पर शनिवार देर रात को एक जीप की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत हो गई और एक बच्ची घायल हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से तीनों को उनियारा अस्पताल ले गई। यहां से तीनों को टोंक रेफर कर दिया, जहां पति को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, पत्नी को जयपुर रेफर दिया। देर रात जयपुर में इलाज के दौरान पत्नी की भी मौत हो गई।

उनियारा थाना प्रभारी छोटेलाल मीणा ने बताया कि शनिवार शाम को बूंदी जिले के नैनवा स्थित इमाम चौक निवासी जाकिर हुसैन (49) पुत्र मोहम्मद और उसकी पत्नी रुबीना बानो (46) बच्ची के साथ बाइक से उनियारा में रिश्तेदार की शादी में आए थे। यहां खाना खाने के बाद ये लोग देर रात को वापस गांव के लिए रवाना हो गए। इस दौरान करीब 9 बजे नैनवां और पलाई के बीच डींग के बालाजी के पास सामने से आ रही जीप ने उनकी बाइक की टक्कर मार दी। इससे तीनों घायल हो गए।

सूचना मिलने के बाद एएसआई केसर लाल जाट मय पुलिस जाब्ते के साथ घटना स्थल पहुंचे और तीन घायलों को एम्बुलेंस से उनियारा अस्पताल पहुंचाया। जहां से सभी को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टोंक रेफर कर दिया। यहां डॉक्टर ने जाकिर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पत्नी को जयपुर रेफर कर दिया। पत्नी ने भी देर रात बाद जयपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने रविवार को दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घायल बच्ची का इलाज करवाया गया है। मृतकों के दो लड़के और एक लड़की है। मृतक वैल्डिंग का काम करता था। उधर, हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। हेड कॉन्स्टेबल शंकर लाल ने टोंक में पोस्टमार्टम करवाया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA