तखतगढ़-रांकावत समाज गोड़वाड़ का नवम क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा

रांकावत समाज गोड़वाड़ का नवम क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन।

तखतगढ 20 नवंबर:(खीमाराम मेवाड़ा) रांकावत समाज अरावली विकास समिति सादड़ी के तत्वावधान में पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन आज घाणेराव कीर्ति स्तंभ में समाज के महंत हरिहर दास महाराज ईसवाल,राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू लाल नानेचा के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। समाज के पूर्व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विजय वैष्णव ने जानकारी देकर बताया की क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल विजेता टीम सिरोही वारियर्स व उप विजेता टीम परशुराम इलेवन रही जिन्हे नगद पुरस्कार व ट्राफी देकर सम्मानित किया। संस्था के महामंत्री खीम दास उदेशा ने बताया की विशिष्ठ अतिथि के तौर बाल किशन गोयल सलाहकार मंडल अध्यक्ष रांकावत ब्राह्मण हितकारी समाज ट्रस्ट जोधपुर,राम चंद्र गोयल अध्यक्ष रांकावत ब्राह्मण हितकारी समाज जोधपुर,गोविंद स्वामी व्यवस्थापक हरिद्वार भवन,राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु दास जाखड़, फूटर दास सादड़ी, किशोर कुमार सुमेरपुर, ओम प्रकाश पाली पूर्व डीटीओ, ओम बोरावड, रतन नोखा, गोविंद गोयल, रमेश चंद्र रीको, नंदकिशोर पाली,रमेश पूर्व डीटीओ भंवर दास सादड़ी, डाया लाल रामीणा,किशन रामीणा रहे। वही वही खेल प्रभारी लक्ष्मण राजकोट, मुकेश गोयल, नरेश रामीणा,अर्जुन उदेशा का विशेष सहयोग रहा।मंच संचालन सुरेश गोरवाल, निर्मल टॉक द्वारा किया। समारोह में समिति अध्यक्ष हस्तीमल सादड़ी ने आगंतुक भामाशाहों,मेहमानो, समाज बंधुओ का आभार व्यक्त किया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA