
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अज्ञात चोर मकान के बाहर खड़ी पिकअप चुराकर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन मलिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। वारदात आबू रोड शहर स्थित साईं विहार कॉलोनी में रविवार दोपहर को हुई।
जानकारी के अनुसार साईं बिहार कॉलोनी आबू रोड निवासी नरेश सिंह गहलोत पुत्र सुरेंद्र सिंह गहलोत ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी पिकअप वह खुद के डैकोरेशन के काम में इस्तेमाल करता है। रविवार दोपहर करीब 1:40 पर खाना खाने के लिए वह घर आया तो पिकअप घर के बाहर ही खड़ी कर दी। 15 मिनट बाद जब वह खाना खाकर घर के बाहर आया तो देखा उसकी पिकअप वहां नहीं थी। उसने अपनी पिकअप को हर जगह तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली।
पिकअप का कोई सुराग न मिलने पर पीड़ित ने सोमवार को आबू रोड शहर पुलिस थाने में मामल दर्ज कराया। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र दास को सौंपी गई है
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA