आबूरोड- सांस की हत्या के आरोप में पुत्र वधु गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा/पिन्टू अग्रवाल

सिरोही-हत्या के आरोप में एक आरोपीया को किया गिरफ्तार ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में बृजेश सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व अचलसिंह देवडा, वृताधिकारी वृत आबुपर्वत के सुपरवीजन में दिनांक 26. 09.2023 को झाबुआ नदी में अमरी देवी पत्नी हिमाराम जाति गरासिया निवासी चोरवाव की लाश मिली थी, जिसके संबंध में मृतका के भाई भुराराम द्वारा रिपोर्ट देने पर मर्ग दर्ज किया जाकर जांच शुरू की गई थी। दौराने जांच मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर पीएम रिपोर्ट प्राप्त की गई थी।

तत्पश्चात मृतका की चचेरी बहिन श्रीमती धरमी देवी द्वारा थाना पर दिनाकं 19.11.2023 को अपनी बहिन अमरी देवी की मृत्यु के संबंध में उसकी पुत्र वधु पर शक जाहिर करने पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर प्रकरण हाजा में मुल्जिमा मंजु बेन को दिनांक 19.11.2023 को दस्तयाब कर प्रकरण में जुर्म स्वीकार करने पर प्रकरण में गिरफ्तार की गई है। मुल्जिमा से अनुसंधान जारी है। मृतका अमरी देवी व मुल्जिमा मंजु बेन आपस में सास-बहु लगती है तथा दोनों के आपस में घरेलु बात को लेकर कहासुनी होने पर पुत्रवधु द्वारा अपनी सास की हत्या करना अनुसंधान में स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपियाः

  • मंजु बेन पत्नी वागाराम पुत्री बाबु भाई जाति गरासिया आयु 25 साल निवासी चोरवाव पुलिस थाना आबूरोड सदर, जिला सिरोही

पुलिस टीमः-
1 . जसवंतसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर

  1. ईश्वरसिंह हैड कानि 29 पुलिस थाना आबूरोड सदर
    3 सागर कानि 565 पुलिस थाना आबूरोड सदर
  2. दिनेश कुमार कानि 533 पुलिस थाना आबूरोड सदर
    5 सुन्दर महिला कानि 480 पुलिस थाना आबूरोड सदर

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA