मारपीट के बाद युवक को टेंपो में डालकर ले गए दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही-स्वरूपगंज कस्बे में स्थित सुभाष सर्किल पर दिन दहाड़े एक युवक से मारपीट कर दो युवक टेंपो में डालकर उसको किडनैप कर ले गए। चाचा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर भतीजे की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार स्वरूपगंज थाने में नवाराम पुत्र सोमीरा राम भील ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि शनिवार दोपहर करीब 3 बजे उसका भतीजा दिनेश पुत्र गुजरा राम भील निवासी भूला किसी कार्य के लिए स्वरूपगंज आया हुआ था। शाम करीब 6 बजे सुभाष सर्किल स्वरूपगंज पर टेंपो में सवार होकर सरका माता उडवारिया के रगा राम पुत्र लसाराम भील और पूजिया पुत्र लसा भील दोनों ने मेरे भतीजे दिनेश को जबरदस्ती टेंपो में डालकर उसके साथ मारपीट की और टेंपो में डालकर उसे न जाने कहां लेकर चले गए।

इसकी सूचना उसे देबू पत्नी लादा राम भील निवासी भूला ने दी। भतीजे के पास मोबाइल था जिसके नंबर पर जब मोबाइल पर कॉल किया तब कोई जवाब नहीं दे रहा है। उसके साथ कोई अनहोनी होने की आशंका है। इधर-उधर ढूंढने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला तो वह स्वरूपगंज थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच थानाधिकारी कमल सिंह कर रहे हैं।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA