
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने अवैध रूप से हुक्का पिलाने के मामले में ओहाना कॉकटेल बार पर कार्रवाई की। पुलिस ने अवैध रूप से हुक्का पिलाने के मामले में मैनेजर को गिरफ्तार किया है और मौके से 15 हुक्के और तम्बाकू फ्लेवर्स जब्त किए। गिरफ्तार मैनेजर मुस्तफिजुर रहमान ने बताया कि इस बार के 3 पार्टनर मोनू करनानी, अंकुर खान व सन्नी सिंह उर्फ परमेन्द्र हैं।
डीसीपी ईस्ट ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि रात को एडिशनल डीसीपी ईस्ट सुमन चौधरी, एसीपी मालवीय नगर संजय शर्मा, सीआई जवाहर सर्किल दलवीर सिंह की एक टीम बनाई। टीम ने सूचना के आधार पर ओहाना कॉकटेल बार पर दबिश दी, जहां ग्राहकों को अवैध रूप से हुक्का पिलाया जा रहा था। पुलिस ने मैनेजर के कब्जे और टेबल से ओहाना का मार्का लगे 15 हुक्का के साथ 15 पाइप, 15 चीलम और भारी मात्रा में अलग-अलग तरह के तम्बाकू फ्लेवर्स जब्त किए। इसके साथ ही 30 हुक्कों के आगे लगी डिस्पोजल नलियां, 20 प्लास्टिक की चीलम और 10 लोहे जैसी धातु के तीन छेदों वाले ऑपन एंड क्लोज कैप, आग जलाने की दो हैंडलयुक्त सिगड़ी और फीडबैक के लिए रखी 4 रसीद बुक को जब्त किया गया है।
कुछ महीने पहले हुई थी ओहाना की ओपनिंग
कुछ महीने पहले ही इस बार की ओपनिंग हुई थी। इस दौरान शहर के कई नामी चहेरे, राजनीती से जुड़े लोग, व्यापारी और ब्यूरोक्रेट भी इसकी पार्टी का हिस्सा बने थे। पुलिस का कहना है कि इस बात का फायदा उठाकर इस बार में हुक्का पिलाया जा रहा था। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीमों को मौके पर भेजा गया था। पुलिस ने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किए हैं। जिसमें हुक्का पिलाते हुए के वीडियो शामिल है। जवाहर सर्किल सीआई दलबीर सिंह इस मामले की जांच कर रहे हैं।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA