
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ट्रक और कार के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में कार सवार एक महिला सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले जाएगा। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया। जिस पर परिजन उन्हें लेकर गुजरात रवाना हो गए। हादसा उदयपुर पालनपुर फोर लाइन स्थित स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के भावरी पुलिया के पास सोमवार दोपहर को हुआ।
जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा से हिम्मतनगर की तरफ जा रही कार भावरी पुलिया के पास ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में कार में सवार हिम्मतनगर निवासी रायठे पुत्र जितेंद्र सिंह राणासेन, पुखराज पित्र पुत्र सुखेंद्र सिंह, जय पाठ पुत्र जगदेव सिंह सेजल पत्नी जयपाल और रणवीर सिंह पुत्र शिव सिंह गंभीर घायल हो गए। जबकि एक अन्य के मामूली चोट लगी।
सभी घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस 108 की मदद से स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर रामलाल तथा नर्सिंग स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर स्वरूपगंज पहुंचे परिजन सभी घायलों को साथ लेकर गुजरात के लिए रवाना हो गए। हादसे की सूचना पर स्वरूपगंज पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात दोबारा सुचारू करवाया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA