पाली में व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य: भगवान भास्कर से की इंडियन टीम के जीतने की दुआ, पर दुआ काम नही आई

PALI SIROHI ONLINE

पाली-सूर्य देव की उपासना का पर्व छठ महापर्व के तीसरे दिन रविवार शाम को पाली के लाखोटिया तालाब के बिहारी घाट पर बढ़ी संख्या में व्रती पहुंचे। तालाब के पानी में खड़े होकर महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हुए परिवार में उन्नति और समृद्धि और पति की लम्बी उम्र की कामना को लेकर नाक से लेकर सिर तक सिंदूर लगाया। इस दौरान आयोजकों ने माइक पर एनाउंस किया और इंडियन क्रिकेट टीम की जीत की दुआ करने की अपील की तो कई व्रतियों ने इंडियन टीम की जीत के लिए भगवान भास्कर से प्रार्थना की। सोमवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन होगा।

छठ महापर्व का तीसरा दिन रविवार को शाम को पाली के लाखोटिया तालाब में बिहारी घाट के निकट बड़ी संख्या में व्रती महिलाएं दूध और पानी से सूर्य भगवान को अर्घ्य देती नजर आई। वहीं पूजन सामग्री में बांस की टोकरी में फल, फूल, ठेकुआ, चावल के लड्डू, गन्ना, मूली, कंदमूल और सूप, दीपक रख डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। उसके बाद व्रती अपनी टोकरी लेकर घरों की और जाते नजर आए। अधिकतर व्रती महिलाओं ने पांवों में चप्पल नहीं पहन रखे थे। सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन होगा। इधर रविवार रात को बिहारी घाट लाखोटिया उद्यान परिसर में सुंदरकांड का पाठ होगा।

दीपकों और रंगोली से सजाया लाखोटिया को इस दौरान बिहारी घाट को आकर्षक दीपकों की रोशनी से सजाया गया। इसके साथ ही बिहारी समाज की युवतियों ने लाखोटिया परिसर में जगह-जगह मनमोहक रंगोलिया बनाईं। युवक-युवतियां यहां सेल्फी लेती नजर आई।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA