3 दोस्त साथ गए, दो की अर्थी उठी: जान बचाने के लिए 120 की स्पीड से दौड़ाई एंबुलेंस फिर भी नही बची जान

PALI SIROHI ONLINE

जोधपुर-नागौर से जोधपुर के बीच सुबह करीब 9 से 10 बजे का समय। 120 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड में दौड़तीं एंबुलेंस और इनमें मौजूद नागौर के दो जांबाज पुलिसकर्मी, जो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। इससे पहले हुए हादसे में दोनों जवान अपने दोस्त रामचंद्र मेघवाल को खो चुके थे।

एम्बुलेंस जोधपुर पहुंचने ही वाली थीं कि इनमें से एक कॉन्स्टेबल सुखराम जाट ने दम तोड़ दिया। वहीं, हेड कॉन्स्टेबल सुखाराम खोजा अब भी जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। सुखाराम की हालत देख जब डॉक्टर ने कहा खून चढ़ाना पड़ेगा तो वहां मौजूद दूसरे साथी दौड़ कर आए और बोले- जितना खून चाहिए हम देंगे… लेकिन इसे कुछ नहीं होने देंगे।

दरअसल, रविवार सुबह झुंझुनूं में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में जा रहे पुलिसकर्मियों की कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में 6 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल है। हादसा चूरू जिले के सुजानगढ़ सदर थाना इलाके में सुबह 5:30 बजे हुआ। ये सभी नागौर जिले के खींवसर थाने में तैनात थे और एक महिला पुलिस थाने का पुलिसकर्मी था।

तीन दोस्त हमेशा साथ रहते थे, अब दो की एक साथ उठी अर्थी
इस हादसे में कॉन्स्टेबल कुंभाराम बांता (35), सुखराम जाट (38), थानाराम मेघवाल (33), सुरेश मीणा (34), महेंद्र और ASI रामचंद्र मेघवाल (56) की मौत हो गई। रामचंद्र, सुखाराम और सुखराम तीनों अच्छे दोस्त थे। वे ड्यूटी साथ ही लगवाते थे और अक्सर साथ रहते थे। वे खींवसर थाने में पोस्टेड थे। इन तीनों के लिए कहा जाता है कि ड्यूटी से लेकर पारिवारिक काम में भी हमेशा एक-दूसरे के साथ रहते थे।

तीनों की शनिवार को खरनाल में पीएम मोदी के कार्यक्रम में ड्यूटी थी। इससे पहले भी जिले में जितने भी वीआईपी मूवमेंट हुए, उनमें भी ये तीनों साथ में रहे। रविवार को इन्हें झुंझुनूं में सभा के लिए निकलना था। तीनों बाकी साथियों के साथ एक ही कार में सवार थे। अचानक कार के आगे नील गाय आ गई और कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में रामचंद्र और सुखराम समेत 6 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA