
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर में नाबालिग गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर वाहन चोरी करने वाले बदमाश को विद्याधर नगर थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है। मौज-मस्ती व शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता था। सेकंड्स में लॉक तोड़कर दोनों बाइक चोरी कर फरार हो जाते। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की 4 बाइक बरामद की है। फिलहाल गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ की जा रही है।
DCP (नॉर्थ) राशि डोगरा ने बताया कि वाहन चोरी के मामले में आरोपी साहिल खान उर्फ घोंचु (21) पुत्र अयुब खान निवासी लंकापुरी भट्टाबस्ती को अरेस्ट किया है। वाहन चोरी में शामिल उसकी नाबालिग गर्लफ्रेंड को भी पुलिस ने पकड़ा है। बढ़ती वाहन चोरी व स्नेचिंग की वारदात को देखते हुए SHO (विद्याधर नगर) दिलीप खदाव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने CCTV फुटेज के आधार पर वाहन चोरी में सक्रिय बदमाश साहिल खान उर्फ घोंचु को चिह्नित किया।
जानकारी में आया कि आरोपी साहिल वाहन चोरी के समय नाबालिग लड़की को साथ रखकर वारदात करता है। पुलिस टीम ने दबिश देकर वाहन चोरी के मामले में दोनों आरोपियों को धर-दबोचा। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की 3 बाइक व 1 स्कूटी बरामद की है। पूछताछ में सामने आया है कि नाबालिग गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। महज कुछ सेकंड्स में लॉक तोड़कर बाइक चोरी कर लेता था। जयपुर शहर में वाहन चोरी की 4 वारदात करना कबूल किया है। मौज-मस्ती व नशे का शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी की वारदात करना बताया है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA