
PALI SIROHI ONLINE
भीलवाड़ा-आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रताप नगर पुलिस ने शनिवार शाम को आजाद नगर चौराहे पर राजसमंद जिले के एक व्यक्ति से 16 किलो 500 ग्राम चांदी की सिल्लियां जब्त की हैं। प्रतापनगर थाने के दीवान साबिर मो. ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली कि आजाद नगर चौराहे पर खडे एक व्यक्ति के थैले में कोई संदिग्ध वस्तु है। चांदी की बाजार कीमत 11 लाख 50 हजार रुपए है।
सूचना पर पुलिस बताई जगह पहुंची जहां युवक पुलिसकर्मियों को देखकर घबरा गया और छिपने का प्रयास किया। जांच में उसके पास 16 किलो 500 ग्राम चांदी की सिल्लियां मिलीं। पूछताछ में उसने खुद को राजसमंद जिले के नाथद्वारा थाने के कोटला गांव का निवासी गोवर्धन सिंह (35) पुत्र रामसिंह राजपूत बताया। पेशे से ज्वलेलर गोवर्धन सिंह से चांदी की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। ना ही उसने चांदी का कोई बिल पेश किया। ऐसे में पुलिस ने चांदी को जब्त कर किया। पुलिस ने उसे कागज लाने के लिए कहा। वह कोई कागज पेश नहीं कर सका तो पुलिस ने उसे रविवार को अरेस्ट कर
लिया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA