
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही।अनादरा थाने के सिरोड़ी गांव में तंत्र विद्या के नाम पर एक महिला को रुपए देकर एक युवक के घर से ओढ़नी चुराने का मामला सामने आया है। ओढ़नी चुराने वाली महिला ने पकड़े जाने पर तांत्रिक की धुनाई कर दी। पीड़ित परिवार ने अनादरा थाने में रिपोर्ट दी है।
पीड़ित के घर में लगे सीसीटीवी में ओढ़नी चुराने की वारदात कैद हुई है। उम्मेदमल ओड निवासी सिरोड़ो ने रिपोर्ट में बताया कि पड़ोस में रहने वाले बाबूलाल प्रजापत निवासी सिरोड़ी तांत्रिक है। 14 नवंबर को शारदा देवी जोगी को उसके घर पत्नी व बहू की ओढ़नी चुराने भेजा था। शारदा देवी ने पास सूख रहे कपड़ों में पत्नी की ओढ़नी चुरा ली। परिवार को भनक लगने पर ओढ़नी चुराने वाली महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाई और तांत्रिक बाबूलाल द्वारा पीड़ित परिवार पर तंत्र विद्या को बात कही। पीड़ित परिवार ने उनके बच्चों को अगवा करने व जान माल का खतरा बताया है।
मोटरसाइकिल लेकर पहुंचे थे ओढ़नी चुराने, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
तंत्र विद्या के नाम पर पति-पत्नी की ओढ़नी चुराने की घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड है। ओढ़नी चुराने वाली शारदा देवी जोगी पीथापुरा में कृषि कुएं पर रहती हैं, जो मूल भीनमाल निवासी हैं। महिला को तांत्रिक बाबूलाल ले ओढ़नी चुराने पर 5 हजार रुपए देने की बात कही थी। ओढ़नी चुराने वाली महिला ने पीड़ित उम्मेदमल के घर से ओढ़नी चुराकर तांत्रिक को दे दी। तांत्रिक ने कूमकूम लगाकर थैली में डाल दिया। तांत्रिक से रुपए नहीं मिलने पर ओढ़नी चुराने वाली महिला ने तांत्रिक की चप्पलों से धुनाई कर दी। महिला ने कहा कि तांत्रिक ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
जांच में जुटी पुलिस, आरोपी बोला ओढ़नी चुराने वाली महिला को नहीं जानता
इस मामले में अनादरा थाने के हैड कांस्टेबल ताराराम ने बताया कि मामले की जांच चल रही और जांच के बाद ही हकीकत सामने आएगी। वहीं, बाबूलाल प्रजापत ने बताया कि वो तांत्रिक नहीं है उसके खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। रिपोर्टकर्ता के साथ पुराना विवाद भी चल रहा है। आटा चक्की चलाता हूं और हर दिन कई महिलाएं आटा लेने के लिए आती है, जो महिला आरोप लगा रही है वो गलत है। उस महिला को कभी नहीं देखा। जांच सच सामने आ जाएगा।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA