पुलिस ने 23 मुकदमों में हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया, चोरी, नकबजनी, लूट के मामले पूर्व में दर्ज

PALI SIROHI ONLINE

उदयपुर-उदयपुर की घासा थाना पुलिस ने थाने के हिस्ट्रीशीटर और स्थाई वारंटी लक्ष्मण उर्फ पप्पु पुत्र भंवरलाल निवासी पिपरोली घासा को गिरफ्तार किया है। घासा थानाधिकारी भरत सिंह ने बताया कि आरोपी को उसके घर से पकड़ा गया।

पूछताछ के बाद गिरफ्तार करते हुए मावली कोर्ट में पेश किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी लक्ष्मण उर्फ पप्पु के घासा थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ पूर्व में चोरी, नकबजनी और लूट के लगभग 23 मामले दर्ज हैं।

थानाधिकारी ने बताया कि एसपी भुवन भूषण यादव के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत एएसपी ग्रामीण डॉ प्रियंका और मावली डिप्टी कैलाश कुंवर के सुपरविजन में कार्रवाई की जा रही है। वांछित आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA