खेत में पानी के मामले में मारपीट हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा/ पिन्टू अग्रवाल

सिरोही-हत्या की वारदात के मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार ज्येष्ठा मैत्रैयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के द्वारा हत्या की घटना का शीघ्र पर्दाफाश करने के निर्देश प्रदान करने पर बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के निकट सुपरविजन में जेठुसिंह करनोत, वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा व सुश्री माया पण्डित थानाधिकारी पुलिस थाना रोहीडा मय् टीम द्वारा घटना के दिन कानुन व्यवस्था बनाये रखते हुए प्रकरण में मुल्जिमों की तलाश हेतु टीम बनाकर तलाश शुरू की गई। टीम द्वारा मुल्जिमानों का मुखबिर तंत्र, आसुचना व तकनिकी स्त्रोत से प्राप्त सुचनाओं का गहनता से विश्लेषण कर गहनता से अनुसंधान किया जाकर प्रकरण को तीन दिन में सफल बनाकर पूर्व में तीन अभियुक्त हिराराम पुत्र करनाराम, कानाराम उर्फ लाखाराम पुत्र मगन लाल व नरसाराम पुत्र सोमा जी को दस्तयाब कर प्रकरण हाजा में गिरफ्तार किया जा चुका है। अभियुक्तों से पुलिस अभिरक्षा में दौराने पुछताछ करने पर सामने आया कि हत्या का मुख्य सुत्रधार लाखाराम का पिता मगनलाल कीर था। जिस पर मगनलाल कीर को दस्तयाब कर मनोवैज्ञानिक तरिके से पुछताछ करने पर गुनाह करना स्वीकार किया।

घटनाः- दिनांक 13.11.2023 को प्रार्थी चौथाराम पुत्र वगताराम जाति मीणा निवासी भुजेला त. पिण्डवाडा ने
उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश कर बताया कि हमारे भुजेला स्थित खेत पर मेरे भाई भंवरलाल नहर के पानी से सिंचाई कर रहा था। दिपावली के शाम पांच बजे के लगभग हमारे नीचे खेत वाले मगनलाल कीर व हिराराम भील हमारे खेत पर आये तथा पानी बंद करने का कहकर धमकी दी कि पानी नीचे आने दो नही तो जान से खत्म कर देगें उसके बाद शाम को भंवरलाल पानी पिला रहा था भंवरलाल का बेटा किशन शाम को करीबन सात आठ बजे खेत पर टीफिन देने गया तो उस समय मगनलाल पुत्र मोती किर व उसका लडका लाखाराम व अन्य पुत्रगण तथा उसके हाली हिराराम व नरसाराम भील व गोकुल भील हाथो में फावडा लिये भंवरलाल से नहर के पानी को लेकर मारपीट कर रहे थे किशन चिल्लाया तो उसे भी मारने दोडे तब किशन गांव में भागकर आया व हमको समाचार दिया हम गये तो हमे आते देखकर उक्त सभी लोग भाग गये हमने देखा भंवरलाल खेत के किनारे मृत अवस्था में पडा था। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण स. 204 दिनाक 13.11.2023 जुर्म धारा 143, 302, 447 भादसं व धारा 3(2) (वी), 3 (2) (वीए) एससी/एसटी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। मुल्जिमानों की पतारसी शुरू की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तः मगनलाल पुत्र मोतीराम जाति कीर उम्र 50 साल निवासी राज होटल के पीछे, काला मगरा भुजेला पुलिस थाना रोहिडा जिला सिरोही।

पुलिस टीमः-

  1. जेठुसिंह करनोत आरपीएस वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा।
  2. सीताराम नि. पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा।
  3. माया पण्डित उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रोहीडा।
  4. मोमराज हैड कानि 524 वृत कार्यालय पिण्डवाडा।
  5. रामचन्द्र हैड कानि 568 पुलिस थाना रोहिडा।
  6. मांगीलाल हैड कानि नं 417 पुलिस थाना रोहिडा।
  7. कमलेश कुमार 550 वृत कार्यालय पिण्डवाडा।
  8. बजरंगलाल कानि 1017, पुलिस थाना रोहीडा।
    9 रामलाल कानि नं 920, पुलिस थाना रोहीडा।
  9. रोहिताश कानि नं 353 पुलिस थाना रोहीडा।
    11.महिपालसिंह कानि नं 972, पुलिस थाना रोहीडा।
    12 . प्रकाश कुमार कानि नं 167 पुलिस थाना रोहीडा।
  10. जितेन्द्र कुमार कानि नं 540 पुलिस थाना रोहिडा।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA