
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जालोर रोड स्थित सिरोही सदर थाना क्षेत्र के गोयली गांव के पास शनिवार शाम करीब 7 बजे सड़क किनारे बिजली के तारों की चपेट में आने से कंटेनर में आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर वाहन से कूदकर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही सिरोही से अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार राजकोट से नमकीन के कार्टन भरकर गोयली गांव पहुंचे कंटेनर ने गोयली गांव के अंदर बने गोदाम में कार्टन खाली कर दिए थे। इसके बाद वहां से वापस सिरोही-जालोर रोड पर सड़क किनारे वाहन खड़ा कर दिया, लेकिन उसे यह ध्यान नहीं रहा कि जिस जगह उसने कंटेनर खड़ा किया है उसी जगह ऊपर से बिजली के तार जा रहे हैं। अचानक तेज हवा के झोंके में एक तार कंटेनर से टच हो गया और देखते ही देखते शॉर्ट सर्किट से कंटेनर के इंजन की तरफ से आग लगनी शुरू हो गई। जैसे ही कंटेनर में आग लगी ड्राइवर कूद कर भाग गया। आसपास के लोगों ने बिजली निगम और अग्निशमन वाहन को सूचना दी।
अग्निशमन वाहन घटनास्थल पहुंचा और किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पर सिरोही सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल नरपत सिंह दल सहित घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने वाहन ड्राइवर को घटना स्थल पर बुलवाया और शीघ्र कंटेनर को हटाने के लिए कहा था कि यातायात सुचारू बना रहे। 1 घंटे बाद जले हुए वाहन को घटनास्थल से हटवा कर दूर करवाया गया। इस दौरान करीब 1 घंटे तक गोयली और जावाल की तरफ जाने वाले तीन गांव की लाइट बंद रही
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA