
PALI SIROHI ONLINE
पाली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 नवंबर को पाली-सोजत नेशनल हाईवे पर जाडन गांव स्थित ओम विश्वदीप गुरुकुल आश्रम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी सोमवार सुबह 11.30 बजे आर्मी के तीन हेलीकॉप्टर घेरे में जाडन में पहुंचेंगे। जहां जिले में सभी छह विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम का जाडन स्थित आश्रम में महादेव मंदिर में महामंडेलश्वर महेश्वरानंद महाराज के सानिध्य में पूजा अर्चना करने का भी कार्यक्रम है।
मोदी की सभा को लेकर विशेष सुरक्षा समूह यानि एसपीजी की टीम शुक्रवार से ही पाली में पहुंच गई एसपीजी टीम ने पाली एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला के साथ आश्रम में हेलीपेड से लेकर सभा स्थल पर सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया और सुरक्षा को लेकर जरूरी इंतजाम की समीक्षा की। प्रधानमंत्री मोदी आर्मी के कॉम्बैट हेलीकॉप्टर में आएंगे, जिनके साथ सुरक्षाकर्मियों से लैस दो और हेलीकॉप्टर भी आएंगे। इसके लिए जाडन आश्रम में सभा स्थल से दूर तीन हेलीपेड का निर्माण किया गया है। हाई सिक्यूरिटी विजिट को लेकर स्थानीय पुलिस को अलर्ट किया गया है। जाड़न में हाईवे के आसपास से लेकर पाली और सोजत के दायरे में होटल ढाबों की तलाशी ली जाएगी और विजिटर रजिस्टर की भी जांच होगी।
जाडन आश्रम में हेलीपेड से लेकर सभास्थल पर बनाए मंच की सुरक्षा एसपीजी ने अपने हाथों में ले ली है। एसपीजी की एक टीम ने शनिवार को पाली शहर में एंट्री-एग्जिट पोइंट और बांगड़ अस्पताल का भी जायजा लिया। एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि पीएम मोदी की जाडन में सभा को लेकर सुरक्षा के कड़े उपाय किए गए हैं। सभा स्थल पर करीब 2 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA