
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के आदर्श नगर में रविवार सुबह करीब 5 बजे घर के पार्किंग एरिए में रखी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी में अचानक आग लग गई। वापस में खड़ी अन्य स्कूटी भी जलने लगी। घटना की जानकारी मिलने पर मकान मालिक ने तुरंत दोनों गाड़ियों को घर से बाहर निकाला और पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने में जुट गए। मौके पर दमकलकर्मी पहुंचे तब तक आग बुझा दी गई थी लेकिन दोनों गाड़ियां जल गईं।
हादसा रविवार सुबह करीब 5 बजे आदर्श नगर में हुआ। यहां रहने वाले जगदीश बोथरा पुत्र हस्तीमल बोथरा के घर में हमेशा की तरह इलेक्ट्रिक स्कूटी और उसके पास एक्टिवा और कार खड़ी थी। अचानक इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई। आग देख परिवार के लोग उठे और तुरंत दोनों गाड़ियों से घर से बाहर ले गए वरना पास में रखी कार भी आग की चपेट में आ जाती। उनका हल्ला सुन पड़ोसी भी उठ गए और दमकलकर्मियों को कॉल किया। जब तक दमकल मौके पर पहुंचती उन्होंने पानी डाल दोनों गाड़ियों में लगी आग बुझा लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां पूरी तरह जल चुकी थीं। मकान मालिक ने बताया कि दोनों गाड़ियों करीब डेढ़ साल पुरानी थीं। आग संभवत इलेक्ट्रिक स्कूटी के बैटरी में ब्लास्ट होने से लगी होगी।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA