बालिका स्कूल पर रहेगी अब तीसरी आंख, भामाशाह ने लगवाए 25 कैमरे

PALI SIROHI ONLINE

मंडार-कस्बे के राजकीय सीनियर स्कूल का भवन जर्जर हो जाने के बाद कस्तूरबा गांधी छात्रावास के पास कमरों में चल रही स्कूल की सुरक्षा अब तीसरी आंख करेगी। स्कूल के चारों ओर पंचायत की ओर से चारदीवारी का निर्माण करवाने के बाद भामाशाहों को प्रेरित कर अब पूरे स्कूल को सीसीटीवी सर्विलांस में ले लिया है। स्कूली बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर मंडार सरपंच परबतसिंह ने सोनेला के भामाशाह कीर्ति कुमार माली से सीसीटीवी कैमरे का आग्रह किया था।

इस पर भामाशाह ने बालिकाओं की सुरक्षा के लिए आगे आकर सीसीटीवी का काम शुरू करवा दिया। इसमें अब तक 25 कैमरे लगाए जा चुके हैं स्कूल में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण बार बार बालिकाओं ने अवगत करवाया था। इस पर भामाशाह ने स्कूल के पूरे प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। परबत सिंह देवड़ा, सरपंच, मंडार बालिकाओं ने – कैमरे की उठाई थी मांग ^स्कूल में 25 के आसपास कैमरे ओर 2 एलसीडी लगाई है। कैमरे भी आधुनिक हैं ताकि दिन के साथ रात में भी स्कूल की मॉनिटरिंग हो सकेगी और बालिकाएं असुरक्षित महसूस नहीं करेगी। इसमें स्कूल संस्था का भी पूरा सहयोग रहा। कीर्ति कुमार माली, भामाशाह स्कूल परिसर में चारदीवारी बनाने के बाद बालिकाओं ने सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की थी।

जिसे लेकर भामाशाह माली ने सीसीटीवी कैमरे लगवाने का काम शुरू करवाया। भामाशाह ने अपने स्तर पर तीन लाख रुपए खर्च कर स्कूल परिसर के आसपास अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं।

स्कूल की बालिकाओं ने बताया कि हमारा स्कूल कस्तूरबा गांधी छात्रावास के पास संचालित हो रहा हैं, जिसके आसपास आबादी क्षेत्र है। रात के समय कई बार असामाजिक तत्व स्कूल में प्रवेश कर जाते थे। स्कूल के कमरों में भी अज्ञात कुछ बदमाश नुकसान कर चुके हैं, लेकिन अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने से सुरक्षा हो सकेगी।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA