
PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत
रेल सुरक्षा के तहत रेल ट्रैक कार्य की अवधि 20 नवंबर दोपहर 12 बजे तक बढ़ाई।
मारवाड़ जंक्शन । जोधपुर रेलवे फाटक पर दिनांक 20 नवंबर को भी दोपहर 12 बजे तक रेल सुरक्षा को लेकर अंतिम चरणों में कार्य किया जाएगा। सीनियर सेक्शन इंजीनियर ( रेल पथ ) उत्तर पश्चिम रेलवे मारवाड़ जंक्शन के अधिकारी दिनेश नगलिंया ने बताया कि दिनांक 16 नवंबर की रात्रि 10 बजे से 19 नवंबर तक यह कार्य किए जाने का टारगेट था परंतु रेल सुरक्षा को देखते हुए स्थाई कार्य किए जाने को लेकर कुछ खामियां शेष रह गई थी जिसे भी इस कार्य के तहत पूरा किया जा रहा है, इसलिए अब यह रेलवे फाटक 20 नवंबर को दोपहर 12 बजे तक अंतिम चरणों के रूप में पूर्ण रूप से दुरुस्त किए जाने की संभावना है । अधिकारी ने बताया कि प्रयास किया जाएगा कि दोपहर 12 बजे से पूर्व रेलवे फाटक से आवागमन को संचालित कर दिया जाए। 19 नवंबर की मध्यरात्रि तक भी यह कार्य लगातार किया जाएगा। अधिकारी ने यह भी बताया कि उपखंड अधिकारी से 20 नवंबर को भी शेष कार्य किए जाने की अनुमति देने का आग्रह किया गया था, उपखंड अधिकारी द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद शेष उक्त कार्य को भी अतिशीघ्र किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।पुलिस प्रशासन से भी सहयोग को लेकर अधिकारी ने आग्रह किया उसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा भी पूर्ण सहयोग किया गया। अधिकारी दिनेश नगलिंया ने रेल सुरक्षा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने को लेकर उपखंड प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं जय श्री कृष्णा साई दर्शन हेल्पलाईन ग्रुप द्वारा किए जा रहे सहयोग का भी उन्होंने आभार व्यक्त किया है। इसी प्रकार विशेषकर आम जनता व मीडिया का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कार्य को पूर्ण किए जाने को लेकर संयम बनाए रखा और पूर्ण सहयोग कर अपने वाहनों को बाईपास से आवागमन किया। इधर जय श्री कृष्णा साई दर्शन हेल्पलाईन ग्रुप के मुख्य प्रबंधक देवेंद्रसिंह मीणा ने बताया कि ग्रुप के सभी सहयोगी भी इस कार्य में युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं। ग्रुप के गार्ड भी पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।
फोटो , जोधपुर रेलवे फाटक पर रेल का कार्य अंतिम चरणों पर
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA