महंत के सुसाइड मामले में चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज

PALI SIROHI ONLINE

बिलाड़ा-साधु संतों ने की सीबीआई जांच की मांग, पुलिस जांच में जुटी
हनुमानजी मंदिर के महंत ताजाराम महाराज के सुसाइड मामले में शनिवार को महंत के गुरु ने चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। थानाप्रभारी भंवरलाल सीरवी ने बताया कि महंत कैलाशदास दादूपंथी चेला योगेश दास निवासी सिरसा हरियाणा ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि मेरा चेला ताजाराम हनुमान मंदिर में महंत की हैसियत से पूजा पाठ करता था तथा मंदिर में ही निवास करता था। 17 नवंबर को महंत ताजाराम रस्सी से संदिग्ध स्थिति में लटका हुआ मिला। ताजाराम के पास मिले सुसाइड नोट में डूजोय डेब, समीरा राजपूत, हनुमान सीरवी व जयराम सीरवी के नाम है। जिसमें रुपए के लेनदेन से तंग व परेशान होने की बात लिखी । सुसाइड नोट में लिखे लोगों ने ताजाराम को तंग व परेशान किया, जिस कारण ताजाराम ने आत्महत्या की।

वहां मौजूद भक्तों व परिजनों की स्वीकृति के बाद महंत के गुरु ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट के बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंपा। उसके बाद शव हनुमान मंदिर लाया गया और विधि विधान से गाजे बाजे के साथ अंतिम संस्कार के लिए शव को धार्मिक स्थल बाणगंगा ले जाया गया। महंत की अंतिम इच्छा के अनुरूप में बाणगंगा नहर के पास विधिवत अग्नि से अंतिम संस्कार किया गया। जबकि महंत खींवसर के निवासी थे। इस दौरान दूर दूर से कई साधु संत आए। इस दौरान साधु संतों ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की और आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की मांग की। थानाप्रभारी भंवरलाल सीरवी ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस दौरान महंत के परिजन, रिश्तेदार, भक्त व बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA