आबूरोड़-कार की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत,हनुमान टेकरी के पास हुआ भीषण हादसा

PALI SIROHI ONLINE

आबूरोड-हनुमान टेकरी कट के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। मौके पर पहुंची सब इंस्पेक्टर संजना बेनीवाल ने बताया कि हादसे में
महेंद्र कुमार ( 16 ) पुत्र चेतन और कैलाश कुमार (32) पुत्र मोटाजी उम्र 32 साल निवासी उपलाडेरना की मौत हो गई।

साथ ही प्राथमिक जांच में सामने आया कि दोनों मृतक आबूरोड के बाजार से बाइक पर सामान लेकर अपने घर उपलाडेरना की तरफ जा रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर हनुमान टेकरी कट के पास रोड पार करते समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे एक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं अन्य ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद कार सवार भाग गया।

पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। यहां आज शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। साथ ही मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA