
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-करीब 01 वर्ष से लुट में फरार मफरूर अभियुक्त गिरफ्तार ज्येष्ठा मैत्रेयी जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतू चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बृजेश सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व अचलसिंह देवडा वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में सुरेश चौधरी निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रीको आबूरोड के नेतृत्व में दिनांक 02.09.2022 को बालाजी स्टोन फैक्ट्री अम्बाजी इण्डस्ट्रीज एरिया आबूरोड के पास प्रार्थी मेहुल कुमार के साथ मारपीट कर लुट करने में करीब 01 वर्ष से फरार मफरूर अभियुक्त नोनाराम उर्फ नानाराम उर्फ मोनीया को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम नानाराम उर्फ नानाराम उर्फ नोनीया आले दर्जे का वाहन चोर व लुट करने का आदी हैं।
घटना:- दिनांक 02.09.2022 को प्रार्थी श्री मेहुल कुमार पुत्र हसमुख भाई जाति पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी देरोल कम्पा तहसील खेडब्रहमा पुलिस थाना खेडब्रहमा जिला साबरकांठा (गुजरात) ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 01.09.2022 की रात्रि में 10.45 बजे बालाजी स्टोन फैक्ट्री अम्बाजी इण्डस्ट्रीज एरिया आबूरोड के पास तीन अज्ञात व्यक्तियो ने मेरे साथ मारपीट कर मेरा मोबाइल, 6000 रूपये तथा बैग में रखे रूपये व दस्तावेज लुट कर ले गये वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 176 दिनांक 02.09.2022 धारा 392 / 34 भादसं, पुलिस थाना रीको आबूरोड में दर्ज किया गया। प्रकरण में मुल्जिम नेनाराम व लक्ष्मण उर्फ लसमा को पूर्व में गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में 01 वर्ष से फरार मफरूर अभियुक्त नोनाराम उर्फ नानाराम उर्फ नोनीया को बापर्दा गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः – नोनाराम उर्फ नानाराम उर्फ नोनीया पुत्र रामाजी जाति ग्रासिया उम्र 21 वर्ष निवासी बेवटाफली क्यारी पुलिस थाना रोहिडा जिला सिरोही।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA