
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले में वाहनों की चोरी का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में चोरों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस आंख मूंद कर बैठी है। ताजा घटना में स्वरूपगंज थाना क्षेत्र से ऑटो रिक्शा, रोहिड़ा और सिरोही में धारेश्वर महादेव मंदिर के पास रखी बाइक को चोर चुराकर फरार हो गए। संबंधित थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार स्वरूपगंज पुलिस थाने में खड़ियावास शिवगंज निवासी पिंटू कुमार पुत्र भूराराम ना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताएं कि उसका ऑटो रिक्शा जिसे उसके पिताजी शाम करीब 7:30 बजे लेकर जगदीश अंकल के ढाबे के बाहर रोक कर सब्जी लेने के लिए गए थे थोड़ी देर बाद जब वापस वहां से लौटे तो उनका ऑटो रिक्शा वहां नहीं था उसे कोई बदमाश चुरा कर ले गया। ऑटो रिक्शा चोरी की सूचना उसके पिताजी से मिलने पर वह घटनास्थल पहुंचा तथा आसपास पूछने पर कोई पता नहीं चला जिस पर दूसरे दिन सुबह थाने में रिपोर्ट दर्ज करने आया है। पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर इसकी जांच सब इंस्पेक्टर अमराराम को सौंपी है।
इधर, कोतवाली थाने में कृष्णगंज निवासी कैलाश पुत्र रामाराम ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह आबू रोड से उसकी बाइक लेकर कोर्ट परिसर में पेशी पर सुबह 11:00 आया था। दोपहर करीब 1:00 बजे बाइक लेने के लिए धारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा तो देखा वहां उसकी बाइक नहीं थी। जिसे कोई चुरा कर ले गया, पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल वागा राम को सौंपी हैं।
वहीं, रोहिड़ा थाने में रोहिड़ा निवासी राजेंद्र टेलर पुत्र कालूराम टेलर ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि शुक्रवार को लोदराव माताजी मंदिर पिपेला दर्शन करने के लिए वह उसकी बाइक लेकर गया था। मंदिर के दर्शन कर जब वापस लौटा तब देखा उसकी बाइक वहां नहीं थी। जिसे कोई बदमाश चुरा कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल रामचंद्र को सौंपी है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA