
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
सहस्त्राबाहु भगवान की जयंती कल,समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी, बड़ी संख्या में समाजबंधु पहुंचेंगे साण्डेराव में।
साण्डेराव। श्री मेवाडा क्षत्रिय कलाल समाज के आराध्य देव भगवान श्री सहस्त्राबाहु अर्जुन की जंयति समारोह साध्वी जमना बाई समाधि स्थल पर स्थित अम्बिका मंदिर परिसर में 19 नवम्बर रविवार को साण्डेराव में अखिल भारतीय मेवाड़ा कलाल महासभा के बैनर तले श्रद्धा व उल्लास के साथ धुमधाम से मनाई जाएंगी। कार्यक्रम संयोजक नटवर मेवाडा ने बताया कि धार्मिक महोत्सव के तहत 19 नवम्बर रविवार सुबह 9 बजे अम्बिका मंदिर से गाजों बाजो के साथ विशाल शोभायात्रा के रूप में सभी समाज बंधु गजानंद मंदिर पहुंचेगे,जहां पर वैद पंडितों द्वारा विशेष पुजा अर्चना के बाद गंगाजल के कलश समाज की महिलाओं तथा युवतियों सिर पर कलश धारण करवाने के बाद गांव के मुख्य मार्गों से गाजो बाजों के साथ यह कलश यात्रा शोभायात्रा के रूप में अम्बिका मंदिर परिसर में पहुंचेगे। जहां मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान एवं कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा, समारोह के अध्यक्ष अखिल भारतीय मेवाड़ा कलाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश शाह मेवाड़ा एवं विशेष अतिथि मारवाड़ गोड़वाड़ जन कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत सहित गोड़वाड़ क्षेत्र के प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में सुबह 11 बजे भगवान श्री सहस्त्राबाहु अर्जुन की प्रतिमा के समक्ष विशेष पूजा अर्चना के बाद अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर समाजबंधुओ का उदबोधन के बाद अतिथियों तथा भामाशाहो का सम्मान किया जाएगा। समाज प्रवक्ता नटवर मेवाडा ने बताया कि सहस्त्राबाहु अर्जुन की जयंति पर भगवान की एक बडी तस्वीर को रथनुमाजीप में सजाकर बैण्डबाजो के साथ शोभायात्रा निकाली जाएंगी, कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA