आज यूपी के सीएम आदित्यनाथ जालोर जिले में:सांचौर और आहोर में करेंगे सभा, दोपहर एक बजे पहुंचेंगे सांचौर

PALI SIROHI ONLINE

सांचौर-विधानसभा चुनाव के मतदान में अब 8 दिन का समय बचा है। राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार-प्रसार में तेजी ला रही हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 नवंबर को सांचौर आएंगे। यहां पर सच विहार के पास सांचौर से भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह ने बताया कि शनिवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जालोर जिले के आहोर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से 1 बजे सांचौर डाक बंगले हेलीपेड पहुंचेंगे। इसके बाद एक से दो बजे तक जन सभा को संबोधित करेंगे।

रोड शो की परमिशन ली, लेकिन कार्यक्रम तय नहीं
सांचौर में योगी के चुनावी दौरे को देखते हुए भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल ने दो परमिशन जारी करवाई हैं। जिसमें एक तो जन सभा की है, जबकि दूसरी परमिशन सभा स्थल से लेकर डाक बंगले तक रोड शो की है, लेकिन अभी तक योगी के रोड शो का टाइम निर्धारित नहीं हो पाया है।

तैयारियों को लेकर प्रशासन ने लिया जायजा
योगी के जनसभा को लेकर जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। सांचौर एसपी सागर राणा व डीवाईएसपी मांगी लाल राठौड़ ने अधिकारियों के साथ सभा स्थल चंदन वाटिका का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चौक चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA