भाई की हत्या का बदला लेने के लिए पिकअप कार से टक्कर मार कुचला, आरोपी गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

नागौर-नागौर की सदर थाना पुलिस ने मांझवास गांव में हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले के अनुसार 13 नवंबर को मांझवास गांव में पिकअप द्वारा एक व्यक्ति के जान मारने की नीयत से टक्कर मार दी गई, फिर उसे कुचले जाने की सूचना मिली थी।

पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची और मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए। घटना के सम्बंध में परिवादी मोहनराम पुत्र प्रभुराम जाट ने रिपोर्ट पेश की घटना घटित होने के बाद आरोपियों की तलाश और घटना के खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया गया।

जांच में सामने आया कि आरोपी और पीड़ित पक्ष के बीच में वर्ष 2014 में कानाराम की हत्या के कारण आपसी अदावती चल रही थी। कानाराम की हत्या के प्रकरण में मृतक हनुमानराम मुख्य आरोपी था जिस पर गठित टीम द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

मुख्य अभियुक्त राकेश को दस्तयाब कर पूछताछ और जांच की गई। जिस पर आरोपी 20 साल के राकेश पुत्र जयराम जाट को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त राकेश ने मृतक हनुमानराम की हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए दीपावली के अगले दिन की शाम का समय चुना।

फिर हत्या कर मौके से फरार हो गया था। हत्या का कारण अभियुक्त राकेश द्वारा अपने सगे भाई कानाराम की वर्ष 2014 में हुई हत्या का बदला लेना सामने आया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA