पीएम मोदी 20 नवंबर को आएंगे, दौरे को लेकर तैयारियां शुरू, एसपीजी और आईबी की टीम ने लिया सभा स्थल का जायजा

PALI SIROHI ONLINE

करौली-विधानसभा चुनाव के लिए करौली में भाजपा, कांग्रेस और अन्य पार्टियों के स्टार प्रचारकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। 20 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित करौली दौरे की तैयारियां परवान पर हैं। शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लेने एसपीजी और आईबी की टीम करौली पहुंची। टीम ने करौली के गंगापुर कैला देवी मार्ग स्थित सिद्धार्थ सिटी में सभा स्थल का मौका मुआयना किया

इस दौरान कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एसपी ममता गुप्ता, सांसद डॉ. मनोज राजोरिया और भाजपा पदाधिकारी से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही सुरक्षा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। एसपीजी और आईबी अधिकारियों ने बाद में व्यवस्थाओं को लेकर करौली कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों से हेलीपैड निर्माण, सभा स्थल, पानी, सेफ हाउस सहित अन्य व्यवस्थाओं की प्रगति की समीक्षा की।

करौली धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 नवंबर दोपहर 2 बजे करौली आ रहे हैं। करौली में वो भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह सहित जिले के सभी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में एक सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ भाजपा के क्षेत्रीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जिले की सभी विधानसभा सीटों से भाजपा के प्रत्याशी शामिल होंगे। सांसद ने सभा में 1 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना जताई है।

सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री की सभा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। पंडाल लगाने का कार्य चल रहा है। जयपुर से आईबी और एसपीजी के अधिकारी करौली पहुंचे और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की है। सांसद ने बताया कि ये पहली बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करौली जिला मुख्यालय पर आ रहे हैं। हालांकि प्रधानमंत्री पिछले 2019 के चुनाव में हिंडौन सिटी में एक सभा को संबोधित कर चुके है

यह भी पढ़े

युवती से रेप, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल : पांच लाख नकद व सोने-चांदी के गहने हड़पे, आरोपी गिरफ्तार

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA