ढोला-स्वीप के विशेष कार्यक्रम सतरंगी सप्ताह के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया

PALI SIROHI ONLINE

जगदीश सिंह गहलोत नारलाई

स्वीप के विशेष कार्यक्रम सतरंगी सप्ताह के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
ढोला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रेम सिंह परमार ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं भागीदारी) के तहत विभिन्न विभागो के कार्मिकों ने आगामी 25 नवम्बर 2023 को मतदान दिवस के दिन अधिक से अधिक मतदान करने व प्रत्येक मतदाता का प्रोत्साहित, उत्साहित एवं वोट डालने, मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के उद्देश्य के लिए “कर्तव्य पथ पर,राष्ट्र हित में” विशेष स्लोगन के तहत आमजन तक पहुंचाने के लिए गांव के विभिन्न गली मोहल्ले में मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर प्रेम सिंह परमार सहायक प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर परमेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह कनिष्ठ सहायक,आसाराम परमार कनिष्ठ सहायक , दिनेशसिंह राजपुरोहित बूथ लेवल अधिकारी जगदीश बिश्नोई, शैतान सिंह मीणा, मोहम्मद इमरान, पंचायत शिक्षक दिनेश कुमार मेघवाल, अचलाराम मीणा,करणवीर सिंह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अधिक से अधिक राजकीय कार्मिक उपस्थित रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA