भाटून्द में पीड़ित परिवार को 3 लाख 33 हजार की मदद, देवासी समाज के युवाओ के प्र्यास की विधायक और सरपंच प्रतिनिधि ने की सराहना

PALI SIROHI ONLINE

पिन्टू अग्रवाल

बाली। भाटून्द ग्राम में स्वर्गीय खेताराम भाई देवासी भाटून्द के परिवार को दुःख की घड़ी में देवासी समाज के युवा संगठन सहयोग को आगे आया।

देवासी समाज के सभी सहयोगी भाइयो द्वारा सहयोग राशि 333600/-₹ तीन लाख तैतीस हजार छः सौ रुपये ₹ आज पीड़ित परिवार को सहयोग राशि दी भाटून्द देवासी समाज की उपस्थिति में दी गयी । सभी सहयोगी भाइयो को बहुत बहुत धन्यवाद इस नेक कार्य मे अपना योगदान दिया।

भाटून्द सरपंच प्रतिनिधि मालाराम देवासी ने समाज के युवाओ द्वारा पीड़ित परिवार के सहयोग के लिए बढ़ाये गए हाथ से बड़ी राशि सुपुर्द कर परिवार को सम्बल प्रधान करने पर आभार जताया।

बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने कहा की देवासी समाज युवाओ का संगठन समाज के पीड़ित परिवारो की मदद को समाज के संगठन भाव से लगातार सहयोग करने का कार्य कर रहे है यह हम सभी के लिए प्रेरणा श्रोत है। विधायक ने सभी देवासी समाज के युवा शक्ति को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई का पात्र बताया इस दौरान समाज सेवी मानका राम गजा राम वक्ता राम बाबरा राम मानाराम व देवासी समाज के बड़ी संख्या मे समाज बंधु उपस्थित रहे

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA