
PALI SIROHI ONLINE
बड़गांव कस्बे से होकर डूंगरपुर से बाड़मेर जाने वाली रोडवेज बस में आबूरोड से बैठा एक यात्री रानीवाड़ा में बस से उतरते वक्त अपना बैग बस में ही भूल गया। यात्री शंभू दान ने बताया कि बैग में तीस हजार रुपए नकद व एटीएम सहित सभी जरूरी कागजात थे।
बस परिचालक ने बस में अज्ञात बैग देखा तो पहले उसके मालिक के बारे में बस में ही पता किया, लेकिन पता नहीं चल पाया। लेकिन बस वापस आते समय बस के परिचालक एवं चालक ने शंभू दान बड़गांव से संपर्क किया। वापस आने पर बस के चालक एवं परिचालक ने यात्री शंभू दान को बैग लौटकर दिया ईमानदारी का परिचय
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA