शातिर वाहन चोर गिरफ्तार 11 मोटरसाईकिल चोरी की वारदात स्वीकार की

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही गिरफ्तार शातिर वाहन चोर द्वारा 11 मोटरसाईकिले चोरी की वारदात स्वीकार की ज्येष्ठा मैत्रेयी जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर वांछित अपराधियों की धरपकड हेतू चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बृजेश सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व अचलसिंह देवडा वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में सुरेश चौधरी पु. नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रीको आबूरोड के नेतृत्व में गिरफ्तारशुदा मुल्जिम बसुरा गरासिया की निशादेही से चोरी की दो मोटरसाईकिल जब्त की गई।

घटना का विवरण:- दिनांक 14-08-2022 को प्रार्थी पप्पूभाई भील निवासी मावल ने थाने पर रिपोर्ट दी कि मैंने दिनांक 13-08-2022 को मेरी मोटरसाईकिल चन्द्रावती हाईवे के पास ठेके पर खड़ी कर काम से गया था, जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। इस घटना के सम्बंध में प्रकरण संख्या 169/2022 धारा 379 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। दिनांक 16-11-2023 को शातिर वाहन चोर वांछित ईनामी अपराधी बसूरा गरासिया को थाने पर गिरफ्तार किया गया था, जिसने पूछताछ पर थाना क्षेत्र से कुल 11 मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया गया। जिस पर मुल्जिम की निशादेही से मुल्जिम प्रकरण संख्या 169/2022 में चोरी हुई मोटरसाईकिल बरामद की गई एवं एक मोटरसाईकिल धारा 102 सीआरपीसी में जब्त की गई। अन्य वारदातों के सम्बंध में मुल्जिम से पूछताछ जारी है। मुल्जिम आला दर्जे का वाहन चोर व नकबजन है।

मुल्जिम द्वारा चोरी की गई मोटरसाईकिल

  1. चन्द्रवती शराब के ठेके के पास से हीरो होण्ड स्पलेण्डर प्लस
  2. चन्द्रवाती त्रिवेणी फैक्ट्री के सामने से ड्रीम युगा होण्डा
  3. अम्बाजी चैकपोस्ट आबूरोड से हीरो स्प्लेण्डर
  4. रीको कोलोनी आबूरोड बगीचे के पास से हीरो स्प्लेण्डर
  5. सांतपुर नदी के पास से हीरो एचएफ डिलक्स
  6. चन्द्रवती रेल्वे पुलिये के पास से हीरो एचएफ डिलक्स
    7 . पिण्डवाडा कस्बे से हीरो होण्डा स्पलेण्डर
  7. मावल कट के पास से एचएफ डिलेक्स
  8. मुंगथला पुलिस थाना आबूरोङ सदर से स्प्लेण्डर प्लस
  9. डेरी माइंस छापरी हीरो स्प्लेण्डर
  10. मावल रेल्वे स्टेशन से होण्डा साईन

गिरफ्तार अभियुक्तः – बसुरा पुत्र भुरा जाति ग्रासिया उम्र 22 वर्ष निवासी नाडाफली खारा पुलिस थाना रीको आबूरोड जिला सिरोही

पुलिस टीम :-

  1. किशनलाल हैड कानि नं 82 पुलिस थाना रीको आबूरोड
  2. कैलाशचन्द्र हैड कानि नं 589 पुलिस थाना रीको आबूरोड
  3. प्रकाश कुमार कानि नं 55 पुलिस थाना रीको आबूरोड
  4. प्रवीणसिंह कानि नं 351 पुलिस थाना रीको आबूरोड
  5. महेन्द्र सिंह कानि. न. 415 पुलिस थाना आबूरोड रीको
  6. दिलीपसिंह कानि नं 850 पुलिस थाना रीको आबूरोड
    7.मीठालाल कानि ड्राईवर नं 943 पुलिस थाना रीको आबूरोड

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA