थ्रेसर में फंसने से किसान का हाथ हुआ चोटिल: ट्रैक्टर ड्राइवर ने सूझबूझ से बची जान

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही-फसल की कटाई करते समय किसान का हाथ थ्रेसर में फंस गया। इसी दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर ने फुर्ती दिखाते हुए ट्रैक्टर का इंजन बंद कर दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि हादसे में किसान के हाथ पर गंभीर चोट लगने से खून बहने लगा। परिजनों उसे इलाज के लिए अनादरा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे के समय घटना अनादरा थाना क्षेत्र के हडतिया गांव में हुई ।

जानकारी के अनुसार हड़मतिया निवासी तेजाराम (50) पुत्र भोलाराम उसके खेत में किराए पर ट्रैक्टर थ्रेसर लाकर फसल की कटाई कर रहा था, अचानक उसका थ्रेसर की चपेट में आ गया और अंदर खींचता चला गया। इसी दौरान वहां खड़े ट्रैक्टर ड्राइवर ने फुर्ती दिखाते हुए तुरंत ट्रैक्टर बंद कर दिया थ्रेसर को उल्टा घुमाकर तेजाराम का बायां हाथ बाहर निकाला, जिसमें काफी चोट लगने से खून बह निकला। मौके पर मौजूद लोगों उसके हाथ पर कपड़ा लपेट दिया और उसे अनादरा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर करने पर परिजन उसे लेकर सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले गए। वहां मौजूद ने डॉक्टर ने भर्ती करने के साथ ही उसका इलाज शुरू किया।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि अगर समय रहते ड्राइवर ने ट्रैक्टर का इंजन बंद नहीं किया होता तो गंभीर हादसा होता, यहां तक की उसकी जान भी जा सकती थी।

यह भी पढ़े

युवती से रेप, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल : पांच लाख नकद व सोने-चांदी के गहने हड़पे, आरोपी गिरफ्तार

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA