कलेक्टर ने किया जिले की सीमाओं का निरीक्षण: अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही-विधानसभा चुनाव से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर भंवरलाल और एडीएम डॉक्टर भास्कर बिश्नोई ने गुरुवार रात 11 बजे से शुक्रवार सुबह 4 बजे तक जिलेभर का दौरा किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ड्यूटी कर रहे अधिकारी और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

विधानसभा से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर भंवरलाल और अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर भास्कर बिश्नोई जिला मुख्यालय से रात 11 बजे रवाना होकर उदयपुर सीमा पर पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद FST और SST टीमों को चुनाव संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वाहनों की जांच को लेकर सवाल जवाब भी किए। उदयपुर सीमा से रवाना होकर गुजरात से लगती राजस्थान की सीमा आबूरोड मावल पहुंचकर FST और SST टीमों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वरूपगंज आबूरोड, मंडार और शिवगंज पहुंचकर निरीक्षण किया और वहां की समुचित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कुछ जगहों पर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जांच कार्य के दौरान किसी तरह की कोई ढिलाई नहीं की जाए। उनके कार्य को लेकर उन्हें किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए, इसका वे लोग विशेष ध्यान रखें।

ये भी पढ़ें

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA