योगी आदित्यनाथ की 18 को आहोर में जनसभा

PALI SIROHI ONLINE

जालोर-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव के चलते 18 नवंबर को सांचौर पहुंचेंगे। वे भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल के समर्थन में सभा करेंगे।
जनसभा को लेकर सांचौर एसपी सागर राणा व डीवाईएसपी मांगी लाल राठौड़ ने सभा स्थल चंदन वाटिका का जायजा लिया। वहां 16 बीघा जमीन में डोम लगाया जाएगा। यहां आने से पहले वे जालोर जिले के आहोर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
योगी बाड़मेर जिले की शिव सीट पर कोटड़ा रोड भी जाएंगे। वहां से बालोतरा जिले के सिवाना सीट पर आसोतरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। जोधपुर में उनका रोड शो होगा।

आबूरोड हवाई पट्टी पर उतरेंगे. यहां से शिव जाएंगे
योगी आदित्यनाथ 18 नवंबर को 10 बजे चार्टर प्लेन से आबूरोड हवाई पट्टी पहुंचेंगे। वहां से 10:10 बजे हेलिकॉप्टर से सुबह 10:35 बजे पर जालोर के आहोर पहुंचेंगे। यहां विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। यहां से 12:36 बजे रवाना होकर 12:56 बजे सांचौर पहुचेंगे। देवजी भाई पटेल के समर्थन में सभा करेंगे। यहां से 2 बजे हेलिकॉप्टर से शिव 2:45 बजे पहुंचेगे। शिव उपखंड मुख्यालय के कोटड़ा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। यहां से 3:45 बजे हेलिकॉप्टर से 4:25 बजे सिवाना पहुंचेंगे। यहां जनसभा करेंगे। यहां से 5:40 बजे हेलिकॉप्टर से जोधपुर पहुंचेंगे। जोधपुर में शाम 6 बजे रोड शो करेंगे।

यह भी पढ़े

युवती से रेप, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल : पांच लाख नकद व सोने-चांदी के गहने हड़पे, आरोपी गिरफ्तार

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA