
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के निकट गुंदोज गांव में गुरुवार देर रात को अज्ञात कारण से एक दो मंजिला होलसेल जनरल स्टोर में आग लग गई। सूचना पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। जब तक आग में पर काबू पाया। तब तक आग से दुकान में रखा सारा सामान जल कर नष्ट हो गया। घटना के बाद से शॉप कीपर डिप्रेशन में है। बोला कि शादियों की सीजन को देखते हुए दो दिन पहले ही माल का स्टॉक किया था। आग में सब जल गया।
गुड़ा एंदला थाने के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि गुंदोज के बस स्टैंड के पास घांची समाज भवन के बाहर श्री रामदेव ट्रेडर्स नाम से गुंदोज निवासी कालूराम पुत्र करणाराम घांची की होलसेल किराणा शॉप है। जिनमें गुरुवार रात करीब तीन बजे अज्ञात कारण से आग लग गई। आग की लपटे उठती देख ग्रामीणों ने उसे और दमकलकर्मियों को कॉल किया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दो मंजिला होलसेल किराणा शॉप का सारा सामान आग में जल गया।
दस्तावेज भी जले
कालूराम ने बताया कि दुकान में उसके बैंक की डायरी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, गाड़ी के दस्तावेज सहित अन्य कई ओरिजनल दस्तावेज भी पड़े थे। जो आग में जल गए। आग से उसने लाखों रुपए का किराणे का सामान जलने की बात कही। आलग से किराणा शॉप की दीवारों और छत को भी नुकसान पहुंचा
यह भी पढ़े
युवती से रेप, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल : पांच लाख नकद व सोने-चांदी के गहने हड़पे, आरोपी गिरफ्तार
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA