
PALI SIROHI ONLINE
महवा (दौसा)-दौसा के महवा विधानसभा क्षेत्र के कंचनपुरा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला पर चुनाव प्रचार के दौरान आज सुबह 10.30 बजे भीड़ ने हमला कर दिया। हमले में हुड़ला के हाथ और पीठ पर चोट लगी। पीएसओ व कार्यकर्ता को भी चोट लगने की बात कही जा रही है। काफिले की कारों के शीशे टूट गए।
कांग्रेस प्रत्याशी पर हमले की घटना के बाद बांदीकुई और महवा डीएसपी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को काबू किया। हुड़ला शुक्रवार को चुनाव प्रचार के लिए बैजूपाड़ा थाना इलाके के कंचनपुरा गांव पहुंचे थे।
हुड़ला बोले- हमला किरोड़ी लाल मीणा ने कराया
ओमप्रकाश हुड़ला ने कहा- कंचनपुर गांव में हमारा काफिला पहुंचा तो लोगों ने स्वागत किया। इसके बाद धर्मसिंह मीणा नाम के व्यक्ति समेत 25-30 लोगों ने हाथ में लाठी- पत्थर लेकर हमारे काफिले पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले में मेरे हाथ और पीठ पर चोट आई। पीठ पर लाठी मारी गई। मेरे पीएसओ और कार्यकर्ताओं को भी चोट लगी है। हमारे काफिले की कई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं। हुड़ला ने आरोप लगाया कि यह हमला राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कराया है।
उन्होंने कहा- किरोड़ी लाल मीणा लोकतंत्र को स्वस्थ रहने दें। तीन दिन पहले वे वे मेरे गांव प्रचार करने आए तो मैंने कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की थी। महवा विधानसभा क्षेत्र का सर्वसमाज 25 नवंबर को तय करेगा कि उसे शांति चाहिए या फिर गुंडाराज ।
हुडा ने हमले के बाद कंचनपुरा के नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचकर इलाज करवाया और हाथ में पट्टी बंधवाई। इसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ बैजूपाड़ा थाने पहुंचे और हमले की शिकायत पुलिस को दी।
विधायक का कहना है कि लोकतंत्र में सब कुछ चुनाव लड़ने का हक है लेकिन इस प्रकार प्रत्याशी व उनके समर्थकों पर हमला शर्मनाक है। ऐसे हम लोग से वह डरेंगे नहीं और न ही झुकेंगे, चुनाव मैदान में डटकर मुकाबला करेंगे।
पुलिस ने कहा- आमने-सामने हुए बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ता
बांदीकुई डिप्टी ईश्वर सिंह ने बताया कि महवा विधानसभा क्षेत्र के गांव कंचनपुरा में शुक्रवार सुबह कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला के कार्यकर्ता और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच प्रचार को लेकर झड़प हो गई। इसे लेकर दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर कराई गई है। मामले की जांच कर रहे हैं।
भाजपा का आरोप- हुड़ला के बाउंसरों ने की धक्का-मुक्की
बीजेपी से जिला परिषद सदस्य पप्पू झूथहेडडा ने आरोप लगाते हुए कहा- ओमप्रकाश हुड़ला चुनाव प्रचार के लिए कंचनपुरा आए थे। उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है। हुडला जिस वक्त समर्थकों के साथ जनसंपर्क के लिए कंचनपुरा पहुंचे, उसी वक्त बीजेपी का प्रचार रथ भी वहां पहुंचा। रथ में भाजपा कार्यकर्ता थे। एक संकड़े रास्ते पर रथ और हुड़ला का काफिला आमने-सामने हो गए।
इस दौरान हुड़ला के काफिले में शामिल कारों से लगभग 30 बाउंसर उतरे और एक युवक के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की। युवक वहां से भागकर घर में घुस गया तो बाउंसरों ने घर में घुसकर महिलाओं के बदतमीजी की और लड़के को पकड़कर बाहर ले आए।
ग्रामीणों ने बीच बचाव किया। ओमप्रकाश हुडला के साथ किसी ने कुछ नहीं किया। जो चुनाव लड़ता है वह हाथ जोड़कर वोट मांगता है, लेकिन हुड़ला अपने साथ हरियाणा और बाहर के बदमाशों को लेकर दहशत का माहौल बना रहे हैं। वे हाथ में प्लास्टर बांधकर गए हैं। पिछले चुनाव में भी लास्ट के दिन उन्होंने अपने हाथ पर झूठा प्लास्टर बांधकर लोगों की सहानुभूति ली थी और चुनाव जीत गए थे। वे राजस्थान के 200 विधायकों में से ढोंग करने में नंबर वन हैं।
राज्यसभा सांसद ने नहीं उठाया फोन
विधायक ओमप्रकाश हुड़वा के आरोपों को मद्देनजर दोपहर 1.54 और 1.56 बजे भास्कर संवाददाता ने राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। महवा से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र मीणा को फोन किया तो उनके निजी सचिव ने कहा कि अभी राजेंद्र मीणा रशीदपुर में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, बाद में बात करेंगे।
ओमप्रकाश हुड़ला महवा से निर्दलीय विधायक हैं। इस बार कांग्रेस ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है। पिछले चुनाव में बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय मैदान में उतरे और जीत हासिल की थी। महवा क्षेत्र में स्व. राजेश पायलट, सचिन पायलट, किरोड़ी लाल मीणा, गोलमा देवी, हरि सिंह महवा जैसे नेताओं का दबदबा रहा है। इस बार भाजपा के राजेंद्र मीणा के साथ हुडला का सीधा मुकाबला है।
ये भी पढ़े
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA