
PALI SIROHI ONLINE
धनला. सिलवासा में हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार धनला निवासी एक व्यापारी की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार धनला गांव के बेरा धुंआवा निवासी मांगीलाल पुत्र चेनाराम सीरवी सिलवासा में गुरुवार सवेरे बाइक पर सवार होकर घर से आई माता की वडेर में सामाजिक बैठक में भाग लेने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक से गिर गया। इससे उनकी मौत हो गई दिसावर में हादसे के खबर बाद धनला में निवासरत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। धनला वडेर कमेटी के जगदीश वरपा व परिजनों ने बताया कि दिवाली के एक सप्ताह पहले गांव आकर पुनः दिसावर के लिए गए थे।
ये भी पढ़े
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA