VIDEO बाली-चामुंडेरी में भीम आर्मी के प्रतियाशी की मेघवाल मोहल्ले से निकली विशाल चुनावी रैली,जय भीम के नारों से गूंजे गली मोहल्ले

PALI SIROHI ONLINE

पाली। बाली विधानसभा क्षेत्र में धीरे-धीरे मुख्य पार्टियों के साथ निर्दलीयों व अन्य प्रत्याशियों का प्रचार जोर पकड़ता नजर आ रहा है आज आजाद समाज पार्टी के बाली विधानसभा के प्रत्याशी शैलेश मोशलपुरिया के समर्थन में चामुंडेरी ग्राम में मेघवाल समाज के मोहल्ले से विशाल रैली निकल गई जो रैली गांव के मुख्य बाजारों से होते हुए मीणा के वास सहित विभिन्न गली मोहल्लों से जय भीम के जयकारों के साथ निकली गई इस रैली में भीम सेनिको के समर्थकों का बड़ा हुजूम जोश के साथ नजर आया भीम आर्मी के बाली विधानसभा के प्रत्याशी शैलेश मोशलपुरिया के समर्थन में निकाली गई रैली का भीम सैनिकों द्वारा जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत कर जोशीले नारे लगाए इससे साफ जाहिर हो रहा है कि भीम आर्मी व RLP के प्रत्याशी शैलेश मोशलपुरिया के समर्थन में समर्थकों का जोश किसी भी तरह से कम होता नजर नहीं आया वही अब वर्तमान में भीम आर्मी व RLP के संयुक्त प्रत्याशी शैलेश मोशलपुरीया का प्रचार जोर पकड़ता हुआ नजर आ रहा है भीम आर्मी आरएलपी के संयुक्त प्रत्याशी शैलेश मोसालपुरिया का प्रदर्शन मतदान पेटी खुलने पर ही साबित हो पाएगा परंतु क्षेत्र में भीम आर्मी की एकता अखंडता को देखते ही देखते बनती है वही भीम आर्मी के समर्थक किसी भी हालत में भीम आर्मी का दामन और मजबूत करने में लगेंगे क्योंकि शैलेश मोशलपुरिया की भीम आर्मी सदैव नेक इरादों पर काम करती है वह भले ही परंपरागत कांग्रेस या अन्य पार्टी की बैठकों में जाए परंतु शायद मतदान भीम आर्मी को कर एकता का प्रदर्शन देगी जिससे कि आगामी चुनाव में सभी पार्टियों को भीम आर्मी के लोगों को भी टिकट में भागीदारी देने को विवश होना पड़ेगा और आज की रैली ऐतिहासिक नजर आई

VIDEO

ये भी पढ़े

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.palisirohionline.news

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA