करनवा ग्राम में सुथार समाज तेरह पट्टी की VVPL 3 डे नाईट 4 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता

बाली। करनवा ग्राम में श्री विश्वकर्मा वंश प्रीमियर लीग एवम सुथार गोडवाड़ प्रीमियर लीग के तत्वावधान में सुथार समाज तेरह पट्टी की VVPL 3 डे नाईट 4 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का दिनांक 15 नवम्बर से 18 नवम्बर 2023 तक सागर खेल मैदान करणवा में आयोजित की गई है। जिसमे सुथार समाज के पाली , जालोर , सिरोही जिले की 19 टीमो ने भाग लिया । इसका फाईनल मैच 18 नवम्बर 2023 को खेला जायेगा। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 51000 /- नकद राशि दी जाएगी व उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 21000 /- नकद दिया जायेगा व मैन ऑफ द सीरीज ट्रॉफी और 11000/- नकद राशि प्रदान की जाएगी।

PALI SIROHI ONLINE

मिरगेश्वर सरपंच छेल सिंह चौहान ने भी करनवा ग्राम में श्री विश्वकर्मा वंश प्रीमियर लीग एवम सुथार गोडवाड़ प्रीमियर लीग के तत्वावधान में सुथार समाज तेरह पट्टी की VVPL 3 डे नाईट 4 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन को लेकर आयोजन कर्ताओ की सराहना करते हुए कहा की समाज द्वारा इस तरह खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने से समाज की खेल प्रतिभाओ को आगे लाने का यह बेहतर माध्यम है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA