
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
तखतगढ़ के नेहरू उद्यान में अज्ञात कारणों से लगी आग झूला जलकर हुआ खाक
तखतगढ 16 नवंबर:(खीमाराम मेवाड़ा) गुरुवार सुबह ही तखतगढ़ कस्बे के खेड़ावास बस्ती स्थित नेहरू उद्यान में लाखों खर्च कर लगाए गए झूले के पास अज्ञात कारणों से आग लगने के लाखों रुपए का झूला जलकर राख हो गया। भभकती आग को देखकर नगर वासियों ने आनन- फानन में बाल्टियों से पानी डालकर आग पर पाया काबू। सूचना पर पहुंचे नगर पालिका सफाई निरीक्षक मुकेश माली तब तक लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग को काबू कर दिया। जब तक झूला जलकर भी रख हो गया। सफाई निरीक्षक मुकेश माली ने बताया नेहरू उद्यान में आग लगने की सूचना पर पहुंचा और फायरमैन को सूचना देने से पहले लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पालिया उन्होंने बताया कि झूली के पास पड़े कचरे के ढेर मैं अज्ञात कर्म से आग लगने से फाइबर का झूला पूरी तरह चल चुका है।
यह भी पढ़े
बाली- कॉग्रेस के लिए बुरी खबर, धनेरा परिवार हुआ बीजेपी में सम्मलित, बीजेपी प्रत्यासी ने एक दर्जन से अधिक गावो में किया जनसम्पर्क, काफिला देखने सड़को पर उमड़ी भीड़ का देखे VIDEO
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA