
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा/पिन्टू अग्रवाल
पाली-पाली जिले के सुमेरपुर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे शिशुपालसिंह राजपुरोहित को टिकट तो नहीं मिला लेकिन अब पार्टी ने उन्हें राजस्थान कांग्रेस कमेटी के महासचिव पद की जिम्मेदारी दी है। बता दे कि शिशुपालसिंह सुमेरपुर से और मारवाड़ जंक्शन से चुन्नीलाल चाड़वास टिकट की डिमांड की थी। लेकिन राजपुरोहित समाज के दोनों ही नेताओं को इस बार किसी कारण से पार्टी ने टिकट नहीं दिया। ऐसे में राजपुरोहित समाज में कांग्रेस के प्रति कुछ नाराजगी थी। जिसे दूर करने के लिए अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक लेटर जारी कर पाली के कांग्रेस नेता शिशुपालसिंह राजपुरोहित को राजस्थान प्रदेश कमेटी का महासचिव नियुक्त किया है।
इस नियुक्ति के राजनैतिक मायने
बता दे कि पाली जिले के सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब 28 हजार वोटर राजपुरोहित समाज से है और इसी समाज से शिशुपालसिंह राजपुरोहित आते है उन्हें टिकट नहीं मिलने से राजुपरोहित समाज में कांग्रेस के प्रति नाराजगी थी। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी कुछ यूजर ने इसको लेकर अपनी भड़ास निकाली थी जिसमें लिखा कि कांग्रेस ने राजपुरोहित समाज के नेताओं को टिकट न देकर मानो दूरी से बना ली है। ऐसे में राजपुरोहित समाज की नाराजगी को दूर करने की मंशा से अब शिशुपालसिंह राजपुरोहित को यह नई जिम्मेदारी दी है। ताकि सुमेरपुर विधानसभा सीट सहित जिले भर में वे कांग्रेस को मजबूत करने का काम कर सके। जिससे पार्टी को इस चुनाव में फायदा हो
यह भी पढ़े
बाली- कॉग्रेस के लिए बुरी खबर, धनेरा परिवार हुआ बीजेपी में सम्मलित, बीजेपी प्रत्यासी ने एक दर्जन से अधिक गावो में किया जनसम्पर्क, काफिला देखने सड़को पर उमड़ी भीड़ का देखे VIDEO
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA