पानी की मोटर ले गया चोरः सीसीटीवी में हुआ कैद, नामजद रिपोर्ट दर्ज

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही-घर के बाहर से एक चोर पानी की मोटर चुराकर ले गया। चोरी की वारदात पड़ोसी के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने शिवगंज थाना पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराते हुए एक आरोपी के खिलाफ चोरी की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। वारदात बुधवार रात शिवगंज कस्बे के इंदिरा कॉलोनी के एक मकान के बाहर हुई।

जानकारी के अनुसार शिवगंज पुलिस थाने में इंदिरा कॉलोनी निवासी चुन्नीलाल पुत्र शंकर लाल कुमार ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह अपने परिवार सहित इंदिरा कॉलोनी में रहता है। उसके मकान के बाहर पानी की मोटर लगी हुई थी। रोजाना की तरह आज सुबह उठकर जब वह मोटर चालू करने के लिए आया तो देखा वहां मोटर वहां नहीं थी। आसपास रहने वालों से पूछने तथा काफी ढूंढने के बाद भी मोटर का कोई पता नहीं चला। सामने के मकान में लगी सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला, रात को उसके घर फिरोज खान पुत्र रमजान खान निवासी इंदिरा कॉलोनी दो बार घर के चक्कर लगाने के बाद पानी की मोटर चुराकर दूसरे रास्ते से ले गया।

चुन्नीलाल कुमार ने सीसीटीवी फुटेज भी शिवगंज पुलिस को उपलब्ध करवाते हुए कहा आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की जांच हैड कॉन्स्टेबल मनोहर सिंह को सौंपी है।

ये भी पढ़े

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA