
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-डिवाइडर फांदकर रॉन्ग साइड पहुंची कार बाइक सवार को टक्कर मारकर आगे बढ़ गई। हादसे में घायल बाइक सवार को स्थानीय लोगों ने पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम शव परिजनों को सौंप दिया। हादसा उदयपुर पालनपुर फोर लाइन स्थित पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में कोजरा गेट के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार आबू रोड की तरफ से आ रही कार जैसे ही कोरा गेट के पास पहुंची तो बेकाबू होकर डिवाइडर को पार करते हुए रॉन्ग साइड पहुंच गई और पिंडवाड़ा से आबूरोड की तरफ जा रही बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। हादसे में बाइक सवार सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना पर पिंडवाड़ा थाने के हेड कॉन्स्टेबल कानाराम घटनास्थल पहुंचे तथा मौका मुआयना करने के बाद अस्पताल पहुंचे। शव की पहचान जमुरी निवासी मोवाराम पुत्र थावरा गरासिया के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया और शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस फरार कार ड्राइवर की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़े
बाली- कॉग्रेस के लिए बुरी खबर, धनेरा परिवार हुआ बीजेपी में सम्मलित, बीजेपी प्रत्यासी ने एक दर्जन से अधिक गावो में किया जनसम्पर्क, काफिला देखने सड़को पर उमड़ी भीड़ का देखे VIDEO
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA