माली समाज का सामूहिक विवाह 18 को, 15 तक होंगे पंजीयन, 31 जोड़ो का लक्ष्य

PALI SIROHI ONLINE

शिवगंज-माली समाज पांच परगना कुंडाल, सतावीश, आठ गांव, बारी व शिवगंज की ओर से 18 फरवरी को कांबेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 31 नव जोड़ों का विवाह करवाने का लक्ष्य रखा है। सामूहिक विवाह की तैयारियां भी शुरु कर दी है।

माली समाज पांच परगना सामूहिक विवाह आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष गणेश भाटी ने बताया कि विवाह आयोजन के लिए 1 नवंबर से विवाह योग्य लड़के- लड़कियों का पंजीयन शुरू कर दिया है।

समिति उपाध्यक्ष हजारीमल सोलंकी ने बताया कि पिछले 15 दिनों में सामूहिक विवाह के लिए पांच नव जोड़ों ने पंजीयन करवा दिया है, और विवाह आयोजन के प्रचार-प्रचार के लिए पांच परगनों में समाज के पंच पटेलों को पेंपलेट वितरण किए हैं। विवाह आयोजन के लिए 15 जनवरी तक नव जोड़ों के पंजीयन किए जाएंगे।

समिति के पदाधिकारियों ने बुधवार को शिवगंज स्थित धर्मशाला पहुंचकर अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके समिति के महामंत्री बाबूलाल परिहार, उपाध्यक्ष हजारी मल सोलंकी, माली समाज शिवगंज के अध्यक्ष शंकरवाल संदेशा परिहार, डॉ. भरत चौहान मौजूद थे।

यह भी पढ़े

बाली- कॉग्रेस के लिए बुरी खबर, धनेरा परिवार हुआ बीजेपी में सम्मलित, बीजेपी प्रत्यासी ने एक दर्जन से अधिक गावो में किया जनसम्पर्क, काफिला देखने सड़को पर उमड़ी भीड़ का देखे VIDEO

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA