कांबेश्वर महादेव का मेला 27 को तो 26 नवंबर को होगी भजन संध्या

PALI SIROHI ONLINE

सुमेरपुर / शिवगंज-अरावली की पहाड़ी पर 500 फीट ऊंचाई पर स्थित कांबेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 27 नवंबर को लक्खी मेला भरेगा और 26 नवंबर को भजन संध्या होगी। इसमें विभिन्न भजनों के साथ नृत्य कलाकार भी अपनी कलाओं को प्रदर्शित करेंगे।

दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए करीब 300 सीढ़ियां बनी हुई है। हजारों श्रद्धालुओं की आस्था स्थली कांबेश्वर महादेव धाम शिवगंज तहसील क्षेत्र के काना कोलर गांव के पास पहाड़ी पर स्थित है। काम्बेश्वर धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर ट्रस्ट की ओर से लागत राशि में भोजनालय का संचालन किया जा रहा है। पहले इस धाम की सड़क संकरी थी, लेकिन वर्तमान में डबल सड़क का निर्माण करवाया गया है, सड़क चौड़ी होने से बरसाती पानी की निकासी की जगह नाले बनने से अब श्रद्धालुओं को आने जाने में काफी सुविधा हो रही है।

हर रोज आते हैं करीब 500 श्रद्धालु

कांबेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिदिन करीब 500 से अधिक श्रद्धालु आते हैं। यहीं नहीं सोमवार, रविवार, अमावस, पूर्णिमा या किसी विशेष धार्मिक दिवस पर 800-900 दर्शनार्थी पहुंचते हैं।

कार्तिक पूर्णिमा को भरता है मेला

कार्तिक पूर्णिमा को कांबेश्वर धाम पर सबसे बड़ा मेला भरता है, जिसमें दूरदराज गांवों शहरों के श्रद्धालु आते हैं। इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति 27 नवंबर को मेला भरेगा और इसके एक दिन पहले भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें गायक कलाकार गोपी, किशन, गोपाल राठौड़, जितेंद्र कोठारी, प्रवीण दहिया विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियां देंगे, जबकि नृत्य कलाकार मुकेश कोटा व अमित खंडेलवाल अपनी कलाओं को प्रदर्शित करेंगे

मंदिर में यह भी होते हैं आयोजन

कांबेश्वर महादेव धाम पर शिवरात्रि महोत्सव पर भजन कीर्तन, श्रावण महीने में सनातन धर्म सेवा समिति की पदयात्रा, पहाड़ी परिक्रमा, साधु संतों के प्रवचन, माली, स्वर्णकार, कुम्हार प्रजापति समाज के सामूहिक विवाह और सभी समाजों के कई धार्मिक, सामाजिक आयोजन भी होते हैं। श्रावण महीने की पदयात्रा तो क्षेत्र की सबसे बड़ी पदयात्रा होती है, जिसमें 15 से 20 हजार तक श्रद्धालु भाग लेते हैं।

श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की पर्याप्त सुविधा

मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाई है। यहां विभिन्न समाजों की धर्मशाला भी बनी हुई है, मंडी ट्रस्ट की धर्मशाला, भोजनालय, पार्क की सुविधा भी है। यहां सोमवार, रविवार, अमावस, पूर्णिमा को प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मंदिर के आसपास भालू भी पहाड़ी पर रहते हैं जिससे सावधानी रखना भी जरूरी है। इसके लिए मुख्य सड़क के पास चेतावनी बोर्ड भी लगाया है, जिसमें श्रद्धालुओं को सावधान रहने का आग्रह किया है

यह भी पढ़े

बाली- कॉग्रेस के लिए बुरी खबर, धनेरा परिवार हुआ बीजेपी में सम्मलित, बीजेपी प्रत्यासी ने एक दर्जन से अधिक गावो में किया जनसम्पर्क, काफिला देखने सड़को पर उमड़ी भीड़ का देखे VIDEO

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA