सांडेराव क्षेत्र में 102 वर्षीय वीजीदेवी ने घर बैठे दिया मतदान

PALI SIROHI ONLINE

नटवर मेवाड़ा

सुमेरपुर। मतदान निर्वाचन विभाग द्वारा घर बैठे हुआ मतदान
सांडेराव क्षेत्र में 102 वर्षीय वीजीदेवी ने घर बैठे दिया मतदान
साण्डेराव। राजस्थान विधान सभा क्षेत्र के साण्डेराव नगर में सुमेरपुर 121 विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्र में सेक्टर संख्या 18 के अंतर्गत सांडेराव में भाग संख्या 201 202 205 206 के होम वोटिंग की गई जिसमें सेक्टर अधिकारी पूरन सिंह मतदान दल व बी एल ओ टीम में मनोहरलाल, मोहनलाल, सेताराम, अशोक कुमार, दिनेश कुमार ,आदि उपस्थित थे ।
भाग संख्या 201 में बिजी देवी मेघाराम उम्र 102 वर्ष, 202 में अनोपकवंर स्वं. मोहब्बत सिंह 92 वर्ष, भाग सं. 205 में सरसों देवी, रामाराम सुथार 80 प्लस, भाग सं. 206 में गुलाब सिंह राठौड़ 80 प्लस, विकलांग दिव्यांग में कैलाशराम पुत्र शंकरलाल जाति भील जिसके घर जाकर होम वोटिंग की गई।

इसी तरह दुजाना सेक्टर प्रभारी सुरेश गुर्जर के नेतृत्व में बी एल ओ सम्पतराज वैष्णव, हरिराम मीणा, नरेंद्र देवासी, साथ में पांच बुजुर्ग, विकलांग तगतोदेवी उम्र 90 वर्ष, कस्तू देवी उम्र 85 वर्ष, हीरालाल 75 वर्ष, रंजनकंवर उम्र 25 वर्ष विकलांग, नंदा बाह्ममण उम्र 85 वर्ष
घर बैठे बंद लिफाफे में मतदान किए गए|

यह भी पढ़े

बाली- कॉग्रेस के लिए बुरी खबर, धनेरा परिवार हुआ बीजेपी में सम्मलित, बीजेपी प्रत्यासी ने एक दर्जन से अधिक गावो में किया जनसम्पर्क, काफिला देखने सड़को पर उमड़ी भीड़ का देखे VIDEO

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA